हैदराबाद: 'सीन-नेशनल' पेरिस ने ओलंपिक 2024 को अलविदा कह दिया है. पेरिस ने समर गेम 2028 के मेजबान लॉस एंजेलिस को ओलंपिक बैटन सौंपा. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम क्रूज को ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के लिए चुना गया गया. वह ओलंपिक फ्लैग को अपनी बाइक से लेकर एलए के लिए रवाना हुए. इस खास पल को एक्टर ने रविवार, 11 अगस्त को एक खूबसूरत प्रोमो के साथ शेयर किया है.
पेरिस की मेयर ने आईओसी प्रेसिडेंट को सौंपा ओलंपिका का झंडा
ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में पेरिस की मेयर एनी हिडालगो ने ओलंपिक का फ्लैग आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाक के हाथों सौंपा., जिसके बाद बाक ने इसकी जिम्मेदारी लॉस एंजेलिस की मेयर कारेन बास को दी. इसके बाद फ्रांस स्टेडियम में मिशन इम्पॉसिबल एक्टर की धांसू एंट्री होती है. अपने स्टंट के लिए टॉम क्रूज स्टेडियम की छत पर नजर आएं. वहां से रोप की मदद से मैदान में उतरे . टॉम को देखकर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
इस बीच टॉम खिलाड़ियों के बीच गए और उनसे मिलते हुए स्टेज की ओर बढ़ें और लॉस एंजेलिस की मेयर, जो ओलंपिक फ्लैग थामे खड़ी थी, के पास पहुंचे. एंजेलिस की मेयर के साथ खड़ी अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने टॉम के हाथ में ओलंपिक का फ्लैग सौंपा. बाइल्स से ओलंपिक फ्लैग लेकर टॉम क्रूज स्टेज से नीते उतरे और फ्लैग को अपनी बाइक पर लगाया. बाइक पर ओलंपिक का झंडा लहराते हुए टॉम क्रूज तेज रफ्तार से बाइक लेकर स्टेडियम से बाहर निकले. इस खास को टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.