मुंबई:दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी का आनंद ले रही है. वे आने वाली बेबी के लिए काफी सारी तैयारियां कर रही हैं. सून-टू-बी मॉम बुनाई के पल को साझा करने से लेकर सुंदर गुलदस्ते की झलक तक को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सुंदर गुलदस्ते की झलक साझा की है, जिस पर 'लेडी सिंघम' लिखा है.
दीपिका पादुकोण ने 1 मई को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में एक रंग-बिरंगे गुलदस्ते की झलक देखी जा सकता है. इस पर एक कार्ड भी है, जिस पर लिखा है, 'हमारे हीरो लेडी सिंघम को'. दीपिका ने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट शेयर किया.
एक्ट्रेस के पोस्ट करते ही फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. यूजर्स ने उन पर खूब प्यार बरसाया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, 'वास्तव में एक लेडी सिंघम.' एक प्रशंसक ने लिखा है, 'लेडी सिंघम एक बच्चे को सिंघम बना रही है.' वहीं, एक फैन ने बुके पर दिए गए नाम को लेकर कमेंट