मुंबई:बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर वे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. जहां वे फिल्म मेकर मीरा नायर से खास बातचीत में शामिल होंगी. फिल्म फेस्टिवल के निदेशक असीम छाबड़ा ने सीधे न्यूयॉर्क से बात की और बताया, 'चर्चा से पहले 'फायर' की स्क्रीनिंग होगी, इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने खास रोल प्ले किया था. स्क्रीनिंग और पैनल चर्चा में शबाना को सम्मानित किया जाएगा. शबाना ने सिनेमा में 50 साल पूरे कर लिए हैं.
इन फिल्मों की भी होगी स्क्रीनिंग
असीम ने आगे कहा कि फेस्टिवल उन फिल्मों का जश्न मनाता है जिनमें भारत की फिल्मों को तवज्जो दी जाती है. जो कि भारत से और भारत के बारे में हो सकती हैं. इस फेस्टिवल का समापन सान्या मल्होत्रा स्टरार 'मिसेज' के साथ होगा, जिसका निर्देशन आरती कदव ने किया है. एनवाईआईएफएफ उत्तरी अमेरिका का सबसे पुराना इंडियन फिल्म फेस्टिवल है. असीम ने बताया,'इस बार 16 भारतीय भाषाओं की फिल्मों के साथ, पूरे भारत की 49 फिल्मों के साथ कवर करने का विचार है'.