हैदराबाद: साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण अपनी आगामी फिल्म 'डाकू महाराज' की प्री-रिलीज इवेंट गुरुवार को होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इस इवेंट को रद्द कर दिया है. तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना के बाद मेकर्स ने फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट को रद्द करने का फैसला किया है. इस घटना में छह लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए है, इसी कारण से मेकर्स ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाया और इवेंट को रद्द कर दिया.
सितारा एंटरटेनमेंट ने 9 जनवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डाकू महाराज प्री-रिलीज इवेंट के बारे में अपेडट साझा किया है. उन्होंने अपने फैंस को जानकारी देते हुए लिखा है, 'डाकू महाराज प्री-रिलीज इवेंट अपेडट. तिरुपति में हाल ही में हुई घटनाओं से हमारी टीम बहुत आहत है. भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में ऐसी घटना देखना दिल दहला देने वाला है. यह लाखों लोगों के लिए भक्ति, आशा और हमारे परिवारों की परंपराओं का एक हिस्सा है'.
ट्वीट में आगे लिखा है, 'परिस्थितियों को देखते हुए हमें लगता है कि डाकू महाराज प्री रिलीज इवेंट को प्लान के अनुसार नहीं किया जा सकता. इसलिए भारी मन से और लोगों की भक्ति और भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने आज के कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया है. हम इस कठिन समय में आपकी समझ और समर्थन की आशा करते हैं'.