मुंबई:आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसाद में मिलावटी घी के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. इस मामले पर लोगों की अलग-अलग राय के कारण सोशल मीडिया एक जंग छिड़ गई है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और फिल्म स्टार पवन कल्याण ने 20 सितंबर को प्रसाद में पशु चर्बी मिलाने के आरोपों पर नाराजगी व्यक्त की वहीं 11 दिन के प्रायश्चित की भी शपथ ली. जिसके बाद साउथ एक्टर प्रकाश राज ने पवन से रिक्वेस्ट की कि वे इस मुद्दे को नेशनल लेवल पर ले जाने से पहले जिम्मेदार लोगों की पहचान करें और उन्हें सजा दें.
पवन कल्याण ने प्रकाश राज को दिया ये जवाब
प्रकाश राज के इस रिस्पॉन्स के बादतीखी नोकझोंक हुई, जिसमें कल्याण ने सवाल उठाया कि क्या उन्होंने अपने कमेंट में किसी धर्म पर हमला किया है इसके साथ ही पवन ने राज के कमेंट को चुनौती भी दी. इसके जवाब में प्रकाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और कहा- डियर पवन कल्याण गारु, मैंने आपकी प्रेस मीटिंग देखी, यह काफी सरप्राइजिंग है कि आपने मेरे कमेंट का गलत मतलब निकाला. मैं फिलहाल विदेश में शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन मैं वापस आने पर आपके सवालों का जवाब दूंगा. इस बीच मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि आप मेरा ट्वीट फिर से पढ़ें.