दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जाने का समय आ गया', 82 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, फैंस हुए चिंतित, जानें पूरी सच्चाई - AMITABH BACHCHAN POST

अमिताभ बच्चन ने 82 की उम्र में पोस्ट कर क्यों कहा 'जाने का समय गया', यहां जानिए बिग बी के पोस्ट की सच्चाई.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन पोस्ट (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 8, 2025, 11:46 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 4:57 PM IST

हैदराबाद: सदी के महानायक ना सिर्फ अपनी फिल्में बल्कि सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अमिताभ बच्चन आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और दर्शकों का ध्यान अपनी खींचते हैं. 82 साल के हो रहे अमिताभ बच्चन ने अब एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं. अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट ने अमिताभ के फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. चिंता इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि बिग बी ने यह पोस्ट रात को किया है.

'जाने का समय आ गया'

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, जाने का समय आ गया है'. बिग बी यह पोस्ट रात 8.30 बजे लिखा है. इस पर अब उनके फैंस पूछ रहे हैं क्या हुआ. इस पोस्ट को देखने के बाद बिग के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इस पर एक फैन ने पूछा है, सर जी यह क्या लिख रहे हैं आप? हम इसका मतलब भी तो बताइए'. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने लिखा है कि अमिताभ सर शूटिंग खत्म कर घर जाने की बात कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स बिग बी के इस पोस्ट को गलत तरीके से समझ रहे हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन को पिछली बार रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन में देखा गया था. अब अमिताभ बच्चन के पाले में रामायण और आंखें 2 है.

क्या बोल रहे फैंस ?

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपना पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 भी होस्ट कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि बिग बी केबीसी 16 की शूटिंग खत्म कर घर जाने की बात कर रहे हैं. बिग बी हर रविवार अपने घर से बाहर आकर अपने फैंस से मिलते हैं और उनका अभिवादन करते हैं. बिग बी ऐसा कई सालों से करते आ रहे हैं और इससे उनके फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: अभिषेक बच्चन बर्थडे, ऐश्वर्या ने पति पर ऐसे लुटाया प्यार, एक्टर ने पिता अमिताभ संग यहां काटा केक - ABHISHEK BACHCHAN BIRTHDAY

Last Updated : Feb 8, 2025, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details