हैदराबाद:फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी मशहूर स्टार के बेटे का मूल्यांकन हमेशा उसके पिता के साथ उसकी सभी खूबियों के आधार पर की जाती है. लेकिन कुछ ऐसे मामले भी हैं जब कोई स्टार किड की तुलना अपने पिता के साथ लुक को देखकर की जाती है. जिस तरह राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया था, उसी तरह ऋतिक ने भी अपने बेटों को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया है. ऐसे बॉलीवुड में कई स्टार किड्स है, जो लुक में अपने पिता को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तो चलिए इन सेलिब्रिटी स्टार बेटों में से कुछ पर एक नजर डालें, जो लुक में अपने हैंडसम पिता को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
शाहरुख खान के बेटे
शाहरुख खान के दो आर्यन और अबराम हैं. किंग खान के दोनों ही बेटे लुक में उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं. आर्यन अपने पिता शाहरुख की तरह दिखने लगा है और अपने पिता के डिंपल के बावजूद बिल्कुल शाहरुख जैसा दिखता है. डैसिंग लुक, चार्मिंग पर्सनालिटी, किसी फीमेल फैन को दीवाना कर देने वाली स्माइल के साथ आर्यन अपने पिता की कार्बन कॉपी बन गए हैं. शाहरुख की तरह ही, आर्यन की भी बॉलीवुड में आने से पहले ही लाखों फीमेल फैन हैं.
अक्षय कुमार और आरव
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार दो बच्चों आरव और नितारा के पिता हैं. आरव अक्सर अपने लुक लुक्स और नीली आंखों से लोगों को अट्रैक्ट कर लेते है. नीली आंखे और कातिलाना मुस्कान से वह लोगों को दीवाना कर देते हैं. यहग कहना गलत नहीं होगा कि आरव भी लुक में अपने पिता को कड़ी टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय चाहते हैं कि उनका बेटा स्पोर्ट में अपना करियर बनाए और आरव को स्पोर्ट में गहरी दिलचस्पी भी है. अक्षय भी अपने बच्चों को मीडिया से बचाना चाहते हैं.
सैफ अली खान और इब्राहिम
सैफ अली खान और अमृता सिंह के छोटे बेटे इब्राहिम अली खान एक और उभरते हुए सितारे हैं. इब्राहिम अपने पिता सैफ से मिलते-जुलते लुक के कारण चर्चा में रहे हैं. इब्राहिम शाही अंदाज और कूल अंदाज में रहते हैं. उन्हें सैफ का हमशक्ल भी कहा जाता है. अपने फिटनेस और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के कारण वे अक्सर यंग सैफ अली खान की याद दिला देते हैं.