मुंबई:बीती रात 12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध गए, उनकी शादी में कई बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड तक के सितारों और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज ने शिरकत की. इसके बाद आज 13 जुलाई को अनंत राधिका का शुभ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया. जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर एमएस धोनी और फॉर्मर प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया रामनाथ सिंह कोविद से लेकर एमपी के फॉर्मर चीफ मिनिस्टर तक कई हस्तियों ने सेरेमनी में शिरकत की. इस सेरेमनी में पीएम मोदी भी शिरकत कर सकते हैं.
ये सितारे हुए आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल
शादी में धमाल मचाने के बाद फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह की भी शोभा बढ़ाई. उनकी आशीर्वाद सेरेमनी में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, विद्या बालन, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, जाह्नवी कपूर, रश्मिका मंदाना, हेमा मालिनी, संजय दत्त, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, वेंकटेश दग्गुबाती, काजल अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी, सूर्या, पवन कल्याण, सुनील शेट्टी, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ ही कार्दशियन सिस्टर्स ने भी शिरकत की.