मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में बुल्गारिया के डायरेक्टर बुल्गारियाई फिल्म डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव की पूरी टीम की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से तस्वीरें सामने आ गई हैं. फिल्म द शेमलेस भारतीय कलाकार अनासुया सेनगुप्ता, मिहिर, मीता वषिष्ठ ओमारा शेट्टी, किरण भिवगाडे, अरुशिखा डे, मिहिर और तन्मय धननिया से सजी हुई है, जो कान्स 2024 में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट से द शेमलेस की पूरी टीम की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
द शेमलेस ने कराया प्राउड फील
बता दें, द शेमलेस भारतीय कलाकारों की फिल्म हैं, जो कान्स में गई है. कान्स में इस बार 10 से ज्यादा भारतीय कलाकारों की फिल्म कान्स 2024 में अपना दमखम दिखाने गई है. कान्स में फिल्म द शेमलेस यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट है. इस फिल्म की कहानी भारत की दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. द शेमलेस बुल्गारियाई फिल्म डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाई है. यह फिल्म उन दो भारतीय महिलाओं की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों से भागने की कोशिश में लगी हुई हैं.
इन फिल्मों का जलवा दिखाना बाकी
पायल कपड़िया (ऑल वी इमेडजिन एज लाइट- मलयालम, हिंदी), जोकि कान्स के प्रतिष्ठित अवार्ड Palme d'Or की रेस में शामिल है. यह फेस्टिवल का सबसे बड़ा सम्मान है और 30 सालों के बाद किसी इंडियन फिल्म को इसमें नॉमिनेशन मिला है.
संध्या सूरी की 'संतोष' यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट है. फिल्म एंट टेलीविजन से निकलीं चिदनंदा एस नायक की सनफ्लोअर्स जोकि ला सिनेफ (La Cinef) कैटेगरी में शामिल है.
यूके बेस्ड इंडियन फिल्ममेकर मानसी माहेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म 'बनीहुड', करन कंधारी की 'सिस्टर मिडनाइट', मैसम अली की डेब्यू फिल्म 'इन रिट्रीट', पालौमी बसु और सीजे क्लर्क की 'माया- द बर्थ ऑफ सुपरहीरो' कान्स में जलवा दिखाने जा रही है.