दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BA***Ds of Bollywood Teaser: डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठते ही आर्यन खान ने पापा शाहरुख को कराए रीटेक पर रीटेक, गुस्से में बोले किंग खान- तेरे... - THE BADS OF BOLLYWOOD

शाहरुख खान ने आगामी प्रोजेक्ट 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लॉन्च किया, जो उनके बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है.

The Ba***ds of Bollywood
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का सीन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 7:38 AM IST

हैदराबाद: शाहरुख खान ने बीते सोमवार (3 फरवरी) को अपने बेटे आर्यन को डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च किया. एक इवेंट में शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित प्रोजेक्ट का एलान किया है. आर्यन की पहली डायरेक्ट किए गए पहले प्रोजेक्ट का नाम 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' है. यह शो इस साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

इवेंट में शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन के शो के टाइटल का खुलासा करते हुए उसकी शो के दमदार वीडियो का भी अनावरण किया है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा. बॉलीवुड पर आर्यन खान की राय का गवाह... द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जल्द ही आ रहा है'.

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के टीजर की शुरुआत शाहरुख की दमदार एंट्री से होती है, जो एक बोल्ड रेड एंड ब्लैक बैकग्राउंड के साथ एक डीम लाइट वाले सेट पर कदम रखते हैं. अपने खास अंदाज में, वह अपने चश्मे को हटाते हैं और शुरू करते हैं, 'पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन..." जैसे ही वह मूड सेट करते हैं, एक आवाज आती है, 'कट... एक बार और कर ले सर? इस बार ज्यादा इमोशन के साथ?' यह आवाज किसी और की नहीं बल्कि कैमरे के पीछे बैठे किंग खान के बेटे आर्यन खान की है, जो अपने सुपरस्टार पिता को रीटेक पर रीटेक देते हैं.

हमेशा की तरह प्रोफेशनल शाहरुख सिर हिलाते हुए ओके बोलते हैं और फिर से ट्राई करते हैं. लेकिन आर्यन उन्हें फिर से रीटेक बोलते हुए अपने पिता को सुझाव देते हुए बोलते है, 'ज्यादा इमोशन हो गया. थोड़ा बेस डालिए ना आवाज में?' शाहरुख खान एक बार फिर ट्राई करते हैं. लेकिन आर्यन एक बार फिर बीच में बोल पड़ते हैं, 'बच्चन साहब की याद आ गई'.

हर टेक पर आर्यन की हरकते बदलती दिखी. हताश शाहरुख अपने आइकोनिक पोज देते हुए डायलॉग बोलते है. जिस पर आर्यन एक बार फिर रीटेक करते हुए बोलते हैं, 'कट...हाथ सालों से फैल रहे हैं. कुछ अलग ट्राई करें?' एक टाइम आता है, जब किंग खान अपने बेटे आर्यन के रीटेक से गुस्सा जाते हैं और गुस्से में बोलते हैं, 'चुप, एक और, एक और, एक और किये जा रहा है. तेरे बाप का राज है क्या?' आर्यन कैमरे के पीछे शांत भाव से मुस्कुराते हुए कहतै हैं, 'हां'. इस पर एसआरके बोलते हैं, 'चुप, अब मैं ले जाऊंगा और तुम सब चुप चाप देखोगे. और सीखोगे'.

इसके बाद किंग खान अपने अंदाजा में डायलॉग बोलते हैं, पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो अब शुरू होगा. पृथ्वी का सबसे बड़ा, सबसे बुरा, सबसे बहादुर, सबसे अजीब, सबसे मजेदार, सबसे बेबाक, सबसे पागलपन, सबसे फिल्मी शो. और उस शो का टाइटल है...'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'.

डायलॉग पूरा होने के बाद सभी खुशी से ताली बजाते हैं और शाहरुख सबका धन्यवाद करते हैं. लेकिन आर्यन बीच में कहते हैं, 'पापा... कैमरा रोल नहीं हुआ. एक और मिलेगा?' इस पर शाहरुख आर्यन पर गुस्सा निकालने के लिए आगे बढ़ते हैं. पापा शाहरुख को देखते हुए आर्यन सेट छोड़कर भागते हुए कहते हैं, 'पापा...पापा...बेटे पे हाथ उठाने से पहले...'. गौरी खान द्वारा प्रोड्यूज किए गए एस शो को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है और बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने लिखा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details