दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से 'मैं अटल हूं' तक, देश के प्रधानमंत्री पर बनी ये फिल्में, एक तो 2025 में होगी रिलीज - TOP 5 MOVIES MADE ON PRIME MINISTER

भारत के राजनेताओं पर कई फिल्मे बनी हैं. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो देश प्रधानमंत्रियों पर बनाई गई हैं...

The Accidental Prime Minister-Main Hoon Atal
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' - 'मैं अटल हूं' (Poster-ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 27, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 2:58 PM IST

हैदराबाद:देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की बीती रात निधन हो गया. उन्हें देश का आर्थिक सुधार निर्माता भी कहा जाता है. इस महान राजनेता के जीवन पर एक फिल्म भी बनी है, जिसका नाम 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है. सिर्फ डॉ. मनमोहन सिंह ही नहीं, बल्कि देश के अन्य प्रधानमंत्रियों पर भी बायोग्राफी फिल्में बनी है. तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'
अनुपम खेर स्टारर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना अहम भूमिका में थे. जबिक सुजैन बर्नर्ट, अहाना कुमरा, अर्जुन माथुर, विपिन शर्मा और दिव्या सेठी को-स्टार की भूमिका में नजर आए थे. विजय रत्नाकर गुट्टे की निर्देशित फिल्म में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के कार्यकाल, मंत्रिमंडल, देश के लिए उपलब्धि और बदलाव को दर्शाया गया है.

'मैं अटल हूं'
रवि जाधव की निर्देशित बायोग्राफी फिल्म 'मैं अटल हूं' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक कार्यकर्ता से लेकर भारत के सबसे प्रिय राजनेताओं में से एक बनने तक के अभूतपूर्व सफर की एक झलक देखने को मिलेगी. यह फिल्म इसी साल 2024 में 19 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आए थे.

'पीएम नरेंद्र मोदी'
ओमंग कुमार की निर्देशित 'पीएम नरेंद्र मोदी' देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में जरीना वहाब, मनोज जोशी, सुरेश ओबेरॉय को-स्टार के तौर पर नजर आए थे. 2019 में रिलीज हुई 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नरेंद्र मोदी के बचपन, उनके संन्यासी बनने के फैसले से लेकर प्रधानमंत्री बनने, देश के लिए बड़े फैसले लेने जैसे- आर्टिकल 370, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी तक की झलक दिखाई गई है. इस फिल्म में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी झलक देखने को मिली थी.

'चलो जीते हैं'
'चलो जीते हैं' एक शार्ट फिल्म है. फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस एक छोटे लड़के, जिसका नाम नारू होता है, के जिज्ञासा की झलक दिखाई गई है. नारू दूसरों के लिए जितना संभव हो सके उतना करके जीवन के असली मकसद की खोज करता है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. मंगेश हडावले ने इस शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट किया था. यह पूरी फिल्म 2018 में 29 जुलाई को रिलीज हुई थी.

'इमरजेंसी'
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस राजनीतिक ड्रामा में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. इमरजेंसी का लेखन, निर्देशन और सह-निर्माण भी कंगना ने ही किया है. यह 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के लगाए गए इमरजेंसी और उसके बाद की स्थिति पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 27, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details