दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

थलापति विजय के बर्थडे पर फिल्म G.O.A.T का एक्शन फुल टीजर रिलीज, एक्टर का दिखा सरप्राइजिंग अवतार - GOAT Teaser - GOAT TEASER

Thalapathy Vijay GOAT Teaser : थलापति विजय की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म गोट का टीजर रिलीज हो चुका है और यह शानदार और सरप्राइजिंग है. गोट का टीजर एक्टर के 50वें बर्थडे के मौके पर रिलीज हुआ है.

Thalapathy Vijay
एक्टर विजय (IMAGE- ASG INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 10:13 AM IST

हैदराबाद :साउथ सिनेमा स्टार विजय थलापति आज 22 जून को 50 साल के हो गये हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को अपनी नई फिल्म गोट से नया तोहफा दिया है. थलापति विजय की फिल्म गोट मौजूदा साल में ही रिलीज होगी और अपने बर्थडे के मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को खाली हाथ नहीं जाने दिया है. एक्टर ने अपनी फिल्म गोट से अपना एक्शन और स्टंटफुल टीजर शेयर किया है. इस टीजर में थलापति विजय का डबल रोल दिख रहा है, जिसे देखने के बाद विजय के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.

सरप्राइजिंग है गोट का टीजर

इस टीजर की शुरुआत ही एक्शन से होती है और विजय के पीछे कुछ बाइकर्स और कार मैन पड़े हैं और विजय अपनी ही धुन में बाइक को एक्शन में दौड़ा रहे हैं. वही, टीजर का आखिरी सीन सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग और रोंगटे खड़े करने वाला है. टीजर के आखिर में एक्टर का बाइक पर टर्न और एक्टर का डबल रोल दिखना फैंस के लिए किसी सरप्राइजिंग अवतार से कम नहीं है.

आज रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना

आज 22 जून को थलापति विजय के बर्थडे के मौके पर उनकी इस फिल्म से एक गाना चिन्ना चिन्ना कंगल शाम 6 बजे रिलीज होने जा रहा है. गोट के मेकर्स ने बीते दिन सॉन्ग चिन्ना-चिन्ना कंगल का एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी और एक पोस्टर भी शेयर किया था. इस पोस्टर में विजय बतौर रोल अपनी फैमिली के साथ दिख रहे थे. फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है और फिल्म आगामी 5 सितंबर को रिलीज होेन जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'थलापति' विजय ने अपकमिंग फिल्म GOAT के लिए खुद गाए 2 गाने, इनके बारे में यहां जानें - Thalapathy Vijay GOAT


बर्थडे से पहले थलापति विजय का फैंस को तोहफा, कल रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना, देखें पोस्टर - Chinna Chinna Kangal


Last Updated : Jun 22, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details