'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के रिलीज पहले शाहिद-कृति ने कुछ इस अंदाज में मनाया 'गुलाब डे' - तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
Happy Gulaab Day: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स फैंस और दर्शकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. रोज डे के मौके पर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स ने एक पोस्टर जारी कर फैंस को विश किया है.
मुंबई: वैलेंटाइन वीक आज, 7 फरवरी से शुरू हो गया है. कपल इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, इसका असर फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिला है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स ने आज खास दिन पर शाहिद कपूर और कृति सेनन का एक पोस्टर शेयर किया है और फैंस को रोज डे विश किया है.
मैडॉक फिल्म्स ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से शाहिद कपूर और कृति सेनन पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'दो गुलाब एक और गुलाब को गुलाब डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एडवांस बुकिंग अब खुली है'. पोस्टर में कृति को शाहिद गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट से पहले मेकर्स ने फिल्म से एक नया क्लिप साझा किया, जिसमें फिल्म से धर्मेंद्र की एक ताजा झलक दिखाई गई है. क्लिप को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जब सिफ्रा क्लासिक इंडियन फैमिली से मिलती है तो केवल 2 दिनों में पता लगाएं कि क्या होता है'.
क्लिप में शाहिद के रोबोटिक्स एक्सपर्ट और कृति, जिन्होंने ह्यूमनॉइड रोबोट सिफरा का किरदार निभाया है, के बीच पनप रहे रोमांस के बारे में है दिखाया गया है. क्लिप में शाहिद को भारत में अपने परिवार से सिफरा का परिचय कराते हुए दिखाया गया है, जिसमें गुदगुदाने वाले डायलॉग्स के साथ प्रफुल्लित करने वाले सीन्स हैं. यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.