मुंबई : अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के गानों की तो दुनिया दिवानी है. इस पॉप सिंगर के लगातार 37 गानों की लिरिक्स से पहचान कर एक पाकिस्तानी फैन ने अपना नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. अब टेलर स्विफ्ट के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे कम उम्र (34) की पहली अरबपति सिंगर बन चुकी हैं.
कितनी हुई कुल नेटवर्थ
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल की टेलर स्विफ्ट अपनी गाने और परफॉर्मेंस की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हैं. उनकी कुल नेटवर्श 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो चुकी है. टेलर स्विफ्ट ने सिंगिंग के इतिहास में पहला बिलियन डॉलर टूर भी किया है. सिंगर इस वक्त अपने Eras Tour पर हैं, जिसने ना केवल उनकी इनकम बढ़ाई है, बल्कि दुनियाभर के फैंस के बीच अलग ही खुशी की लहर पैदा की है. फोर्ब्स की मानें तो, टेलर, सैम अल्टमैन (क्रिएटर ऑफ AI चैटबॉक्स चैटजीपीटी) के साथ-साथ 2024 की लिस्ट में 2.781 अरबपति जुड़े हैं. वहीं, अमेरिका और चीन को छोड़ कर टेलर की कई देशों की GDP से ज्यादजा उनकी दौलत हो चुकी है.
इस साल सिंगर ने चौथी बार अपनी म्यूजिक एल्बम से संगीत दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैमी भी अपने नाम किया था. वहीं, उनकी एल्बम '1989' पिछले साल टॉप सेलिंग लिस्ट में शामिल हुई थी.
टेलर स्विफ्ट के हिट सॉन्ग
शेक इट ऑफ (2014)