मुंबई:साउथ एक्ट्रेसेस तमन्ना भाटिया और सामंथा रुथ प्रभु ने मुंबई में प्राइम वीडियो के इवेंट से कुछ क्लिक शेयर किए. सामंथा ने अपनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी तमन्ना के साथ ली गई इन तस्वीरों को शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ओह माय लव तमन्ना काफी टाइम बाद मिले. तस्वीर में, उन्हें खुशी से कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों में सामंथा और तमन्ना का बॉन्ड तो खास है ही लेकिन इन तस्वीरों की एक खास बात यह भी है कि इन तस्वीरों को तमन्ना के ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा ने क्लिक किया है.
सामंथा-तमन्ना के लिए विजय बने फोटोग्राफर
सामंथा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें विजय भी नजर आ रहे हैं. उन्हें मिरर में देखा जा सकता है कि वे तमन्ना और सामंथा की क्यूट तस्वीरों को क्लिक कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि विजय सामंथा और तमन्ना के लिए फोटोग्राफर बने हैं. सामंथा ने अपने कैप्शन में उनके लिए लिखा, 'विजय वर्मा सबसे बेस्ट कैंडिट क्लिक करते हैं'. सामंथा की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए तमन्ना ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'यार प्लीज इसी तरह मिलते रहा करो'. साथ ही लिखा, 'काफी टाइम हो गया था सेमू'.