दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सामंथा-तमन्ना के लिए फोटोग्राफर बने विजय वर्मा, क्लिक की क्यूट तस्वीरें, एक्ट्रेसेस के बीच दिखा स्ट्रांग बॉन्ड - tamannah samantha photos

Samantha-Tamannah Latest Pictures: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपनी क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिनमें उनकी क्यूट तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. खास बात ये है कि उनकी इन तस्वीरों को तमन्ना के बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा ने क्लिक की हैं.

Samantha-Tamannah
सामंथा-तमन्ना

By ANI

Published : Mar 19, 2024, 10:25 PM IST

मुंबई:साउथ एक्ट्रेसेस तमन्ना भाटिया और सामंथा रुथ प्रभु ने मुंबई में प्राइम वीडियो के इवेंट से कुछ क्लिक शेयर किए. सामंथा ने अपनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी तमन्ना के साथ ली गई इन तस्वीरों को शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ओह माय लव तमन्ना काफी टाइम बाद मिले. तस्वीर में, उन्हें खुशी से कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों में सामंथा और तमन्ना का बॉन्ड तो खास है ही लेकिन इन तस्वीरों की एक खास बात यह भी है कि इन तस्वीरों को तमन्ना के ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा ने क्लिक किया है.

सामंथा ने शेयर की ये तस्वीर

सामंथा-तमन्ना के लिए विजय बने फोटोग्राफर

सामंथा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें विजय भी नजर आ रहे हैं. उन्हें मिरर में देखा जा सकता है कि वे तमन्ना और सामंथा की क्यूट तस्वीरों को क्लिक कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि विजय सामंथा और तमन्ना के लिए फोटोग्राफर बने हैं. सामंथा ने अपने कैप्शन में उनके लिए लिखा, 'विजय वर्मा सबसे बेस्ट कैंडिट क्लिक करते हैं'. सामंथा की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए तमन्ना ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'यार प्लीज इसी तरह मिलते रहा करो'. साथ ही लिखा, 'काफी टाइम हो गया था सेमू'.

तमन्ना भाटिया ने रीपोस्ट की सामंथा की स्टोरी

एक्ट्रेसेस का वर्कफ्रंट

दरअसल दोनों एक्ट्रेसेस मुंबई में प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में मिले थे. सामंथा और वरुण धवन स्टारर 'सिटाडेल' पोस्टर का इंडियन वर्जन भी आखिरकार रिलीज हो गया है. जिसे 'सिटाडेल: हनी बनी' टाइटल दिया गया है. इसे राज और डीके द्वारा ने बनाया है. दूसरी ओर, तमन्ना ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'डेयरिंग पार्टनर्स' की अनाउंसमेंट की. जिसमें डायना पेंटी और जावेद जाफरी भी खास रोल में हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना 'ओडेला 2' में नजर आ सकती हैं. उनके पास जॉन अब्राहम के साथ 'वेदा' और तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' भी है. वहीं सामंथा पिछली बार फिल्म 'कुशी' में नजर आई थी. इसे शिव निर्वाण ने लिखा और निर्देशित किया था. माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, 'कुशी' 1 सितंबर, 2023 को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details