मुंबई :टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' के रोल से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह को लेकर शॉकिंग खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर लापता हो गये हैं और उनके पिता ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. गुरुचरण ने साल 2020 में ही शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिल्ली चले गए थे. इसके बाद से उन्हें किसी भी शो में नहीं देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन एक्टर ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही वापस घर लौटे हैं.
एक्टर के पिता ने रिपोर्ट में क्या लिखवाया?
वहीं, एक्टर के पिता ने उनकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस शिकायत में लिखा है, 'मेरा बेटा गुरुचरण जिसकी उम्र 50 साल है, 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ था, वह फ्लाइट के जरिए एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचा और ना ही वह घर लौटा और उसका फोन भी नहीं लग रहा है, वह दिमारी तौर पर बिल्कुल फिट है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है'. बता दें, एक्टर ने चार दिन पहले अपने पिता को बर्थडे विश कर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपने पिता संग काफी खुश दिख रहे हैं.
बता दें, गुरुचरण सिंह को पिछली बार पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गया था. इस शो में वह रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार कर घर-घर फेमस हुए थे और उनकी पत्नी का किरदार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल कर रही थीं. एक्टर ने पिता की तबियत खराब होने के चलते शो से किनारा कर लिया था. वहीं, शो के प्रोड्यूसर ने अभी तक एक्टर के बकाया भी नहीं चुकाया, लेकिन जेनिफर केस के बाद से प्रोड्यूसर को सबका पैसा चुकाना पड़ा था.