हैदराबाद :शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की हीरोइन तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. तापसी बॉलीवुड में एक आउसाइडर हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर साउथ से बॉलीवुड में पहचान बनाई है. तापसी अपने अबतक के फिल्मी करियर में कई तरह के रोल कर चुकी हैं. इसमें एक साधारण लड़की से बोल्ड रोल तक शामिल हैं. तापसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं, तापसी का पैपराजी के साथ रिश्ता तो सभी को मालूम है. तापसी को पैपाराजी को झाड़ लगाने के चलते दूसरी जया बच्चन कहा जाता है. वहीं, चुपचाप अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी रचाने वालीं तापसी अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से धमाल मचाने आ रही हैं.
तापसी पन्नू के बारे में रोचक बातें
तापसी के बचपन का नाम 'मैगी' है, क्योंकि बचपन से ही उनके बाल घुंघराले हैं. तापसी के 12वीं 90 फीसदी नंबर थे. इसके बाद तापसी ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की. तापसी दिल्ली की हैं और रु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने करियर की लाइन बदल ली और फिर मॉडलिंग में खुद झोंका.
साल 2008 में तापसी ने चैनल V के टैलेंट हंट शो गॉरजियस में भी ऑडिशन दिया था. तापसी की किस्मत अच्छी थी और वह सेलेक्ट हो गईं. साल 2008 में ही तापसी पन्नू ने मिस इंडिया कॉन्टेट में भाग लिया. तापसी ने 2 साल मॉडलिंग के दौरान कई कंपनियों के लिए विज्ञापन भी किए, जिसमें पैंटालून, मोटोरोला, कोका-कोला और रेड एफएम भी शामिल है.
तापसी की फिल्म करियर
तापसी ने मॉडलिंग के दौरान बॉलीवुड नहीं बल्कि सीधा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई. साल 2010 में तेलुगू फिल्म 'झुम्मादी नादम' से डेब्यू किया. तापसी हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में साल 2013 में उन्होंने फिल्म चश्मेबद्दुर से कदम रखा था, लेकिन इससे पहले वह साउथ सिनेमा में 3 सालों में 10 से ज्यादा फिल्में कर चुकी थीं.
तापसी की फिल्में