दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

3 साल में 10 से ज्यादा साउथ फिल्में, फिर बॉलीवुड में रखा कदम, 'हसीन दिलरुबा' के बारे में जानें ये दिलचस्प बातें - Taapsee Pannu Birthday - TAAPSEE PANNU BIRTHDAY

Taapsee Pannu Birthday: तापसी 1 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की हीरोइन के बारे में यहां जानें खास बातें. इसमें तापसी की एजुकेशन, शुरुआती करियर, बॉलीवुड डेब्यू और अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानने को मिलेगा.

Taapsee Pannu Birthday
तापसी पन्नू का बर्थडे (INAS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 4:30 AM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की हीरोइन तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. तापसी बॉलीवुड में एक आउसाइडर हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर साउथ से बॉलीवुड में पहचान बनाई है. तापसी अपने अबतक के फिल्मी करियर में कई तरह के रोल कर चुकी हैं. इसमें एक साधारण लड़की से बोल्ड रोल तक शामिल हैं. तापसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं, तापसी का पैपराजी के साथ रिश्ता तो सभी को मालूम है. तापसी को पैपाराजी को झाड़ लगाने के चलते दूसरी जया बच्चन कहा जाता है. वहीं, चुपचाप अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी रचाने वालीं तापसी अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से धमाल मचाने आ रही हैं.

तापसी पन्नू के बारे में रोचक बातें

तापसी के बचपन का नाम 'मैगी' है, क्योंकि बचपन से ही उनके बाल घुंघराले हैं. तापसी के 12वीं 90 फीसदी नंबर थे. इसके बाद तापसी ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की. तापसी दिल्ली की हैं और रु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने करियर की लाइन बदल ली और फिर मॉडलिंग में खुद झोंका.

साल 2008 में तापसी ने चैनल V के टैलेंट हंट शो गॉरजियस में भी ऑडिशन दिया था. तापसी की किस्मत अच्छी थी और वह सेलेक्ट हो गईं. साल 2008 में ही तापसी पन्नू ने मिस इंडिया कॉन्टेट में भाग लिया. तापसी ने 2 साल मॉडलिंग के दौरान कई कंपनियों के लिए विज्ञापन भी किए, जिसमें पैंटालून, मोटोरोला, कोका-कोला और रेड एफएम भी शामिल है.

तापसी की फिल्म करियर

तापसी ने मॉडलिंग के दौरान बॉलीवुड नहीं बल्कि सीधा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई. साल 2010 में तेलुगू फिल्म 'झुम्मादी नादम' से डेब्यू किया. तापसी हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में साल 2013 में उन्होंने फिल्म चश्मेबद्दुर से कदम रखा था, लेकिन इससे पहले वह साउथ सिनेमा में 3 सालों में 10 से ज्यादा फिल्में कर चुकी थीं.

तापसी की फिल्में

तापसी अपने 14 साल के फिल्मी करियर में अबतक 44 फिल्में कर चुकी हैं. वहीं, 3 साउथ फिल्मों में कैमियो भी किया है. तापसी की हिट फिल्मों में पिंक, डंकी, हसीन दिलरुबा, थप्पड़, सांड की आंख, मिशन मंगल, नाम शबाना, बेबी शामिल हैं.

तापसी की कमाई के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 45 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. तापसी एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़र रुपये बतौर फीस लेती हैं. वहीं, एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

तापसी के बर्थडे मंथ में रिलीज होंगी ये फिल्में

तापसी अपने बर्थडे मंथ में दो फिल्मों से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. इसमें पहली है फिर आई हसीन दिलरुबा, जोकि आगामी 9 अगस्त को रिलीज होगी. दूसरी, अक्षय कुमार, फरदीन खान, एमी वर्क, आदित्य सील स्टारर कॉमेडी फिल्म खेल-खेल में 15 अगस्त को रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसके अलावा तापसी फिल्म 'वो लड़की हैं कहां?' में भी नजर आएंगी. यह फिल्म पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में वह एसीपी कोमल शर्मा का रोल करेंगी.

ये भी पढे़ं :

WATCH: 'लाइट, म्यूजिक और कुछ क्रेजी डांस', तापसी-मैथियास की संगीत नाइट के लिए गजब की सजावट, डेढ़ माह बाद आया वीडियो


दो के साथ प्यार, तीसरे ने गंवाई जान, तापसी पन्नू की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का सस्पेंसिव ट्रेलर रिलीज - Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer


ABOUT THE AUTHOR

...view details