सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते पर रोहमन शॉल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'इसमें नया क्या है? हम हमेशा से...' - Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman - SUSHMITA SEN EX BOYFRIEND ROHMAN
Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman: सुष्मिता सेन के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने हाल ही में एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. कुछ दिनों पहले ही दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की अफवाहें उड़ रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि पूर्व-कपल अपने को रिश्ते को पहले ही खत्म कर चुका है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर अपनी लाइफ से जुड़े खुलासे किए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे 3 साल से सिंगल हैं. वे इस ब्रेकअप का मजा ले रही हैं. अब, रोहमन ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है.
मॉडल से एक्टर बने रोहमन से हाल में उनके और रिश्ते को लेकर सवाल किए गए, जिस पर उन्होंने कहा, 'वो तो 6 साल से साथ में है. इसमें नया क्या है? हम हमेशा से दोस्त रहे हैं और हमेशा रहेंगे. हम कुछ खास साझा करते हैं और यह दिखाई भी देता है. हर चीज साफ है.
जब सुष्मिता रिया के पॉडकास्ट पर आईं तो उन्होंने अपने लाइफ के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी लाइफ में कोई भी नहीं है. कोई आदमी नहीं है. मैं पिछले कुछ समय से सिंगल हूं. शायद तीन साल से. मुझे इस समय किसी में कोई दिलचस्पी भी नहीं है. ब्रेक लेना अच्छा लग रहा है क्योंकि मैं इससे पहले लगभग 5 साल तक रिलेशनशिप में थी और वह बहुत लंबा समय था.'
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन कुछ समय के बाद दोनों ने एलान किया कि वे एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2021 में एक पोस्ट भी साझा किया था. जिसमें लिखा था, 'हमने दोस्ती से अपने रिश्ते से शुरुआत की. हम दोस्त बने रहेंगे. हमारा रिश्ता बहुत पहले खत्म हो गया था. लेकिन प्यार अभी भी बना हुआ है.' हालांकि सुष्मिता के हार्ट अटैक और एंजियोप्लास्टी के बाद, रोहमन को अक्सर उनके के साथ देखा गया है.