मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने दिवंगत भाई को इमोशनल पोस्ट के जरिए याद करती रहती हैं. अब अपने भाई की चौथी पुण्यतिथि से पहले वे केदारनाथ पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने भाई के और करीब महसूस करती हैं.
बीते शनिवार को श्वेता सिंह राजपूत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई के साथ पुरानी यादें ताजा की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी नई तस्वीरों को भी जोड़ा है. श्वेता सिंह ने कैप्शन में लंबा इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'आज 1 जून है और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था. आज भी हम इस बात का जवाब खोज रहे हैं कि उस दुखद दिन पर क्या हुआ था. मैं केदारनाथ में प्रार्थना करने, उन्हें याद करने और उनके करीब महसूस करने के लिए आई थी. केदारनाथ में उतरते ही दिन बहुत भावुक थी, मेरी आंखों से आंसू बहने लगे.'
उन्होंने लिखा, 'मुझे उनके होने का अहसास हो रहा था. मुझे उनसे गले मिलने की बहुत इच्छा हुई. मैं वहीं बैठ गई और ध्यान करने लगी, जहां उन्होंने ध्यान किया था. उन पलों में मुझे लगा कि वे अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे माध्यम से जी रहे हैं. ऐसा लगा जैसे वे कभी गए ही नहीं थे.'