दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वेडिंग एनिवर्सरी पर सनी लियोनी ने हसबैंड डेनियल पर लुटाया प्यार, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बताए ये सीक्रेट - Sunny leone Daniel Weber - SUNNY LEONE DANIEL WEBER

Sunny Leone and Daniel Weber Wedding Anniversary: सनी लियोनी और डेनियल वेबर आज अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके सनी ने अपनी शादी की थ्रोबैक तस्वीर और एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

Sunny Leone
सनी लियोनी

By ANI

Published : Apr 9, 2024, 11:02 PM IST

मुंबई: एक्टर और मॉडल सनी लियोन और डेनियल वेबर ने हाल ही में अपनी मैरिज लाइफ के 13 साल पूरे किए. इस मौके पर सनी ने हसबैंड के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सिख रीति-रिवाज से हुई शादी की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में, सनी एक दुल्हन के रूप में रेड पंजाबी सूट में चमक रही है वहीं डेनियल भी ट्रेडिशनल शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

सनी लियोनी ने डेनियल पर लुटाया प्यार

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हमने भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे का साथ निभाने और न केवल अच्छे समय में बल्कि वास्तव में बुरे समय में भी साथ रहने का वादा किया. भगवान ने हमें और हमारे परिवार को बहुत प्यार दिया है, और मुझे आशा है कि हम इस रास्ते पर हमेशा हाथ में हाथ डालकर चलते रहेंगे बेबी लव यू एंड हैप्पी एनिवर्सरी.

फैंस ने दी शुभकामनाएं

जैसे ही सनी ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की फैंस ने कमेंट सेक्शन में दोनों को विशेज दीं और थ्रोबैक तस्वीर की तारीफ की वहीं उनके वीडियो पर भी खूब रिस्पॉन्स दिए. एक यूजर ने लिखा, 'सनी लियोन और डैनियल वेबर न केवल जीवन में साथी हैं, बल्कि तीन खूबसूरत बच्चों के प्राउड पैरेंट्स भी हैं'. उनके दो जुड़वां बच्चे हैं जिनके नाम नूह और अशर है इसके साथ ही एक बच्ची निशा को उन्होंने गोद भी लिया है.

सनी लियोनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उन्होंने 'जिस्म 2', 'जैकपॉट', 'शूटआउट एट वडाला' और 'रागिनी एमएमएस 2' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई है. हाल ही में अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म 'कैनेडी' 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में दिखाई गई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details