मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर और अपनी शानदार एक्टिंग के साथ फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले 'एनिमल' स्टार बॉबी देओल आज (27 जनवरी) अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स भी बॉबी को विश कर रहे हैं. ऐसे में छोटे भाई के स्पेशल डे पर उन्हें विश करने के लिए 'गदर' स्टार ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और खास अंदाज में विश करते हुए छोटे भाई पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए.
छोटे भाई बॉबी को झप्पी देकर सनी देओल ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बोले- लव यू माई लाइफ - बॉबी देओल बर्थडे
sunny deol wishes bobby deol birthday : सनी देओल ने अपने छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर विश करते हुए छोटे भाई के साथ कई प्यारी तस्वीरें भी शेयर की है. यहां देखिए झलक.
Published : Jan 27, 2024, 9:36 AM IST
बता दें कि बॉबी देओल के 55वें बर्थडे पर विश करते हुए सनी देओल ने कुछ खूबसूरत और ब्रदर्स लव में सनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लवली कैप्शन भी दिया. सनी देओल ने 'आश्रम' स्टार और अपने छोटे भाई पर प्यार लुटाते हुए कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे लॉर्ड बॉबी'. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे माई लाइफ, देओल ब्रदर्स. शेयर्ड तस्वीरों की सीरीज में सनी देओल और बॉबी देओल एक दूसरे को झप्पी देते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' की है. तीसरी तस्वीर में देओल ब्रदर्स अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
इस बीच बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली रिलीज 'एनिमल' में धमाल मचाने के बाद छा गए हैं. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म में बॉबी ने विलेन का रोल प्ले किया है. बॉबी देओल की झोली में नितेश तिवारी की 'रामायण' भी है. वहीं, सनी देओल 'गदर-2' के बाद अब 'गदर-3' की तैयारी में जुट गए हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में 'लाहौर 1947' भी है.