दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं खुद बनाऊंगा, मेरी टीम इतना पैसा लेती है...', शो में सुनील शेट्टी ने कंटेस्टेंट से सीखा रील बनाना - सुनील शेट्टी डांस दीवाने

Suniel Shetty 'Dance Deewane': सुनील शेट्टी इन दिनों रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के जज के रूप में नजर आ रहे हैं. शो के दौरान 'देव' ने कंटेस्टेंट से रील बनाना सीखा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Feb 29, 2024, 10:25 PM IST

मुंबई: रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के जज सुनील शेट्टी ने कंटेस्टेंट वर्षा कावले और श्रीरंग सखाराम से रील बनाना सीखा. उन्होंने कहा कि वे खुद रील बनाएंगे. कंटेस्टेंट वर्षा और श्रीरंग ने 1966 की फिल्म 'तीसरी मंजिल' के प्रतिष्ठित मोहम्मद रफी-आशा भोसले के ट्रैक 'ओ हसीना जुल्फों वाली' पर परफॉर्म कीय यह गाना शम्मी कपूर और हेलेन पर फिल्माया गया था.

गुजरे जमाने के सितारों की तरह सजी वर्षा और श्रीरंग ने गेस्ट भाग्यश्री के साथ-साथ जजों माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी को भी हैरान कर दिया. डांसिंग के अलावा, वर्षा अपने साथी श्रीरंग को टिप्स देते हुए वायरल रील बनाने की आर्ट को मंच पर लाईं. उन्होंने कंटेंट क्रिएशन के बारे में जानकारी दी. अपने डांस पार्टनर को एक्टिंग की बारीकियों, रिंग लाइट के उपयोग और समय के महत्व के बारे में बताया.

उनकी एक्टिंग क्लास से प्रभावित होकर सुनील ने मजाक में अनुरोध किया, 'मैंने सुना है आप रील की क्लास सिखाती हैं, प्लीज मुझे भी सिखाएं. मैं खुद रील बनाऊंगा, मेरी टीम इतना पैसा लेती है.' वर्षा ने सुनील शेट्टी और भाग्यश्री को रील बनाना सिखाया. शूटिंग के लिए शेट्टी पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में थे और उन्होंने साइकिल चलाई. जबकि 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस मैजेंटा साड़ी पहने साइकिल के सेंट्रल बार पर बैठी नजर आईं.

सुनील शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस के बार में बात करते हुए कहा, 'गाना ने भी ऐसा नॉस्टेल्जिया दे दिया, जो इस गाने के भाव के अनुरूप है. वाह, क्या फिल्मी रात थी! वर्षा, आपने क्या झूम के डांस किया, गाना खत्म होने के बाद भी चालू था. श्रीरंग, आप एक बैकग्राउंड डांसर थे, लेकिन आज 'डांस दीवाने' की वजह से आप एक हीरो नजर आते हो. सब कुछ आउटस्टैंडिंग था. बधाई हो.' 'डांस दीवाने' कलर्स पर प्रसारित होता है.

यह भी पढ़े:

सुनील शेट्टी ने CM योगी को 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का दिया श्रेय, बोले- हम बुरे दौर से गुजरे...

ABOUT THE AUTHOR

...view details