हैदराबाद :इंडियन सिनेमा को धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' (पार्ट 1 और पार्ट 2) देने वाले डायरेक्टर बंदरेड्डी सुकुमार आज 11 जनवरी को 55 साल के हो गए हैं. पुष्पा के डायरेक्टर को उनके जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. सुकुमार ने सिनेमा में अपनी पहचान अपनी फिल्मों की दमदार कहानियों से बनाई है. सुकुमार का फिल्मी सफर टॉलीवुड से ही बतौर राइटर शुरू हुआ है. आज सुकुमार एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. सुकुमार इंडियन सिनेमा में हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. कमाल की बात यह है कि सुकुमार ने बतौर डेब्यू डायरेक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म आर्या से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आइए जानते हैं 5 सबसे बेस्ट फिल्म के बारे में.
सुकुमार की 5 बेस्ट फिल्में
आर्या (2004-2009)
सुकुमार ने अपनी डेब्यू फिल्म आर्या डायरेक्ट की थी. अल्लू अर्जुन और अनु मेहता स्टारर एक लव ट्रायंगल फिल्म थी. फिल्म अल्लू अर्जुन ने आर्या का रोल प्ले किया था और वो गीता (अनु मेहता) के प्यार में पड़ जाता है. वहीं, अनु को उसके कॉलेज का एक लड़का जबरदस्ती प्यार करता है, जिसके चंगुल से आर्या उसे छुड़ाता है. फिल्म हिट साबित हुई और साल 2009 में फिल्म का सीक्वल आर्या 2 नाम से आया है, जो सुपरहिट साबित हुआ.
नैनोकाडिने (2014)
सुकुमार ने टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू संग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नैनोकाडिने बनाई थी, जो कि गौतम की लाइफ पर बेस्ड थी, यह एक म्यूजिशियन है. फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को देखा गया था.
नन्नाकू प्रेमातो (2016)
अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू के साथ-साथ सुकुमार ने जूनियर एनटीआर के साथ भी सुपरहिट फिल्म 'नन्नाकू प्रेमातो' दी है. यह एक रिवेंज स्टोरी फिल्म है, जिसमें जगपथी बाबू ने कृष्णा मूर्ति कौटिल्या का नेगेटिव किरदार किया है. सुकुमार की डायरेक्शन ने इसे एक बिल्कुल अलग तरह की तेलुगु फिल्म बना दिया है, क्योंकि उन्होंने इसकी कहानी में बटरफ्लाई इफेक्ट के कॉन्सेप्ट को शामिल किया है