दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'दंगल' फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन, आमिर की फिल्म में बनी थीं बबीता फोगाट - दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का निधन

Suhani Bhatnagar passes away : आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में पहलवान बबीता फोगाट का रोल कर चुकी एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन गया है.

Etv एक्ट्रेस सुहानी भटनागर
एक्ट्रेस सुहानी भटनागर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 2:24 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड गलियारे से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर आई है. गौरतलब है कि सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में पहलवान बबीता फोगाट का रोल कर चुकी एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन गया है. इस दुखभरी खबर से बी-टाउन जगत में हर कई शॉक्ड हो गया है. सुहानी ने फिल्म में आमिर खान की बेटी का रोल प्ले किया था. वहीं, एक्ट्रेस की मौत की वजह में उनके पूरे शरीर में पानी भरना बताया जा रहा है.

सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थीं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट की वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर आया था. इस दौरान सुहानी ने अपनी इंजरी को ठीक करने के लिए जो दवाईयां खाईं वो उनके शरीर में रिएक्शन करती रहीं और धीरे-धीरे एक्ट्रेस के शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी भरता गया. सुहानी का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो रहा था.

फिल्म 'दंगल' में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था. 'दंगल' साल 2016 में आई थी और उस वक्त सुहानी सिर्फ 8 साल की थीं. फिल्म दंगल में सुहानी के काम को खूब तालियां मिली थीं. फिल्म 'दंगल' इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई (2000 करोड़ से ज्यादा) करने वाली एकमात्र फिल्म है. इसके अलावा सुहानी कई टीवी विज्ञापनों में भी देखी जा चुकी हैं.

'दंगल' के बाद ले लिया था ब्रेक

बता दें, दंगल के बाद सुहानी ने एक्टिंग से ब्रेक ले अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाया था. सुहानी ने कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही सिनेमा में वापसी करेंगी. बता दें, सुहानी ने अपना पिछला इंस्टाग्राम पोस्ट 25 नवंबर 2021 को किया था, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो थी. इसके बाद सुहानी ने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं किया था.

ये भी पढ़ें : आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म के सेट से सुपरमैन हेयरस्टाइल लुक में तस्वीरें वायरल, साथ में दिखीं ये साउथ हसीना


Last Updated : Feb 17, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details