दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर की 'रामायण' पर इस डायरेक्टर से हुई भारी मिस्टेक, मेकर्स से पहले बता दिए स्टारकास्ट के नाम - Ramayana

Ramayana : दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई से गलती से रणबीर कपूर स्टारर रामायण की स्टारकास्ट का खुलासा हो गया है. साथ ही फिल्म में सनी देओल भी होंगे इस पर भी लगभग मुहर लग गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 4:38 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर मचअवेटे हिंदू माइथोलॉजी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग बीते दो दिनों से जारी है. मुंबई के फिल्म सिटी में लगे फिल्म के सेट से एक के बाद एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म सिटी में करोड़ों का अयोध्या सेट लगाया गया है. वहीं, बीते दिन मुंबई के फिल्म सिटी में लगे सेट पर टीवी के राम अरुण गोविल को दरशथ, लारा दत्ता को कैकेयी और मंथरा के रोल में शीबा छाबड़ा को देखा गया है. सोशल मीडिया पर इन तीनों तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. अब हिंदी सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक सुभाष घई ने रामायण की पूरी स्टारकास्ट के नाम दुनिया के सामने रख दिये हैं.

सामने आई रामायण की स्टारकास्ट

फिल्म 'परदेस' के डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आखिर एक प्रोड्यूसर ने अकेले मुंबई में यह कर दिखाया है, नमित मल्होत्रा को हिंदू माइथोलीज रामायण के लिए बधाईयां, अब दुनिया यह शानदार फिल्म देखेगी वाओ, यह फिल्म भारत को अलग स्तर पर ले जाएगी, हमारे डायरेक्टर नितेश तिवारी, रणबीर कपूर, सनी देओल और यश समेत पूरी टीम को भी बधाई'.

सुभाष घई के इस पोस्ट से जाहिर हो गया है कि सनी देओल फिल्म रामायण में आ रहे हैं. अभी तक चर्चा थी और अब इस बात पर मुहर लग चुकी है कि सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल करने जा रहे हैं. अब अनजाने में ही सही लेकिन सुभाष घई ने सनी देओल की फिल्म में एंट्री कंफर्म कर दी है.

बता दें, रामायण तीन पार्ट में बनेगी. पहले पार्ट में राम-सीता का विवाह, दूसरे पार्ट में वनवास और तीसरे पार्ट में राम और लंकापति रावण का युद्ध दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

पहले 'राम' और अब 'राम' के पिता बने अरुण गोविल, कैकेयी के रोल में दिखीं लारा दत्ता, 'रामायण' के सेट से तस्वीरें वायरल - Ramayana


रणबीर कपूर की 'रामायण' के लिए म्यूजिक कंपोज करेंगे ये 2 ऑस्कर विनर कंपोजर, जानें इनके बारे में - Ramayana


ABOUT THE AUTHOR

...view details