मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म मेकर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को सुभाष घई को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. साथ ही उन्हें कमजोरी भी महसूस हो रही थी. लीलावती अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनय चौहान, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जल्द ही उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
79 वर्षीय मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में कहा गया कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है.