मुंबई:स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बीती 15 अगस्त के अभी तक थिएटर्स में अपना कब्जा जमा रखा है. जवान, पठान और बाहुबली 2 समेत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 'स्त्री 2' ने अपने 39 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 23 सितंबर को फिल्म अपनी रिलीज के 40वें दिन में चल रही है. वहीं, 'स्त्री 2' के मेकर्स ने फिल्म की 40 दिनों की कमाई का पूरा हिसाब-किताब अपने दर्शकों के साथ शेयर कर दिया है.
स्त्री 2 की 39 दिनों की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने 39 वें दिन 5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. 'स्त्री 2' के मेकर्स मडोक फिल्म्स के अनुसार फिल्म ने भारत में ग्रॉस कलेक्शन 713 करोड़ रुपये और 604.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. ऐसा करने वाली 'स्त्री 2' इंडियन सिनेमा की पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'स्त्री 2' के मेकर्स ने अपने दर्शकों का इस अचीवमेंट के लिए धन्यवाद कहा है.
स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई
डे 39- 5 करोड़ रुपये
डे 38- 3.65 करोड़ रुपये
डे 37- 5 करोड़ रुपये
डे 36- 1.65 करोड़ रुपये
डे 35- 2 करोड़ रुपये
डे 34 - 2.5 करोड़ रुपये
डे 33- 3 करोड़ रुपये
डे-32- 6.75 करोड़ रुपये
डे 31- 5.4 करोड़ रुपये
डे 30- 3.35 करोड़ रुपये
डे 29- 2.75 करोड़ रुपये
डे 28- 3 करोड़ रुपये
डे 27 - 3.1 करोड़ रुपये
डे 28- 3 करोड़ रुपये
डे 29- 2.75 करोड़ रुपये
डे 30- 3.35 करोड़ रुपये
डे 31- 5.4 करोड़ रुपये
डे 32- 6.75 करोड़ रुपये
डे 33- 3 करोड़ रुपये
डे 34- 2.5 करोड़ रुपये
डे: 26 -3.60 करोड़ रुपये
डे: 25- 11 करोड़ रुपये
डे: 24- 8.5 करोड़ रुपये
डे: 23- 4.5 करोड़ रुपये