दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' बनी 600 करोड़ कमाने वाली देश की पहली हिंदी फिल्म, शाहरुख, प्रभास सलमान की फिल्म भी नहीं कर सकीं कभी ऐसा - Stree 2 Day 39 - STREE 2 DAY 39

Stree 2 Day 39: स्त्री 2' ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया कीर्तिमान रच दिया है. स्त्री 2 इंडियन सिनेमा में कमाई के मामले में ऐसा करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

Stree 2 Day 39
स्त्री 2' (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 1:36 PM IST

मुंबई:स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बीती 15 अगस्त के अभी तक थिएटर्स में अपना कब्जा जमा रखा है. जवान, पठान और बाहुबली 2 समेत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 'स्त्री 2' ने अपने 39 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 23 सितंबर को फिल्म अपनी रिलीज के 40वें दिन में चल रही है. वहीं, 'स्त्री 2' के मेकर्स ने फिल्म की 40 दिनों की कमाई का पूरा हिसाब-किताब अपने दर्शकों के साथ शेयर कर दिया है.

स्त्री 2 की 39 दिनों की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने 39 वें दिन 5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. 'स्त्री 2' के मेकर्स मडोक फिल्म्स के अनुसार फिल्म ने भारत में ग्रॉस कलेक्शन 713 करोड़ रुपये और 604.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. ऐसा करने वाली 'स्त्री 2' इंडियन सिनेमा की पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'स्त्री 2' के मेकर्स ने अपने दर्शकों का इस अचीवमेंट के लिए धन्यवाद कहा है.

स्त्री 2 कलेक्शन (ETV Bharat)

स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई

डे 39- 5 करोड़ रुपये

डे 38- 3.65 करोड़ रुपये

डे 37- 5 करोड़ रुपये

डे 36- 1.65 करोड़ रुपये

डे 35- 2 करोड़ रुपये

डे 34 - 2.5 करोड़ रुपये

डे 33- 3 करोड़ रुपये

डे-32- 6.75 करोड़ रुपये

डे 31- 5.4 करोड़ रुपये

डे 30- 3.35 करोड़ रुपये

डे 29- 2.75 करोड़ रुपये

डे 28- 3 करोड़ रुपये

डे 27 - 3.1 करोड़ रुपये

डे 28- 3 करोड़ रुपये

डे 29- 2.75 करोड़ रुपये

डे 30- 3.35 करोड़ रुपये

डे 31- 5.4 करोड़ रुपये

डे 32- 6.75 करोड़ रुपये

डे 33- 3 करोड़ रुपये

डे 34- 2.5 करोड़ रुपये

डे: 26 -3.60 करोड़ रुपये

डे: 25- 11 करोड़ रुपये

डे: 24- 8.5 करोड़ रुपये

डे: 23- 4.5 करोड़ रुपये

डे: 22- 5 करोड़ रुपये

डे: 21- 5.6 करोड़ रुपये

डे: 20- 5.5 करोड़ और

डे: 19- 6.75 करोड़,

डे: 18- 22 करोड़ रुपये

डे: 17- 16.5 करोड़ रुपये

डे : 16- 8.5 करोड़ रुपये

डे:15- 8.5 करोड़ रुपये (दूसरा गुरुवार) (सैकनिल्क)

डे : 14 - 9.25 करोड़ (दूसरा बुधवार)

डे : 13- 11.75 करोड़ ( दूसरा मंगलवार)

डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)

डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)

डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)

डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)

डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)

डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)

डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)

डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)

डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)

डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)

डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)

डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं. वहीं तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने इसमें स्पेशल कैमियो रोल प्ले किया है. यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेड़िया (2022), मुंज्या और आगामी भेड़िया 2 शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

'स्त्री 2' की सफलता के बीच श्रद्धा कपूर ने अपने घर किया 'नन्हीं स्त्री' का स्वागत, तस्वीरें देख आपको भी आ जाएगा प्यार - Shraddha Kapoor


'स्त्री 2' में कैसे शूट हुआ था 'सरकटे' का खौफनाक एंट्री सीन, शूटिंग सेट से BTS वीडियो वायरल - Stree 2 Sarkata entry scene


श्रद्धा कपूर ने तोड़ डाला शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, 'जवान' से कमाई में आगे निकली 'स्त्री 2' - Stree 2 beats Jawan


ABOUT THE AUTHOR

...view details