हैदराबाद : बॉलीवुड की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 18 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म इन 18 दिनों वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार पहुंच चुकी है और आज 2 सितंबर को फिल्म अपनी रिलीज के 19वें दिन में चल रही है. फिल्म स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है. ऐसा करने वाली फिल्म स्त्री 2 छठवी फिल्म बन गई है. वहीं, स्त्री 2 आने वाले दिनों में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
बता दें, स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 593 करोड़ रुपये का ग्रॉस और 502 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 अब 500 करोड़ी क्लब में जवान, एनिमल, पठान, गदर 2 और बाहुबली 2 के बाद छठे नंबर पर आ गई है. स्त्री 2 की 18 दिनों की कमाई 502 करोड़ रुपये हो चुकी है.
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटेगा
'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली (421 करोड़ रु.), रजनीकांत की 2.0 (407.05 करोड़ रु.), प्रभास की सालार (406.45 करोड़ रु.), केजीएफ 2- (434 करोड़ रु.) का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है. वहीं, फिल्म अब की नजर 'बाहुबली 2', 'गदर 2', 'पठान', 'एनिमल' और 'जवान' के घरेलू कलेक्शन पर है.
1. जवान - 643.87 करोड़ रु.
2. एनिमल- 556 करोड़ रु.
3. पठान- 543.05 करोड़ रु.
4. गदर 2- 525.45 करोड़ रु.
5. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु.
6. स्त्री 2- 5.02 करोड़ रु.
7. केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु.
- स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई
डे: 18- 22 करोड़ रुपये
डे: 17- 16.5 करोड़ रुपये
डे : 16- 8.5 करोड़ रुपये
डे:15- 8.5 करोड़ रुपये (दूसरा गुरुवार) (सैकनिल्क)
डे : 14 - 9.25 करोड़ (दूसरा बुधवार)
डे : 13- 11.75 करोड़ ( दूसरा मंगलवार)
डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)
डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)