दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' की आज से शूटिंग शुरू, कार्तिक आर्यन ने भगवान के आगे जोड़े हाथ, बोले- मेरे करियर... - Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting Today : कार्तिक आर्यन आज अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने मंदिर में भगवानों के हाथ जोड़े और आशीर्वाद मांगा.

'भूल भुलैया 3
'भूल भुलैया 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 9:26 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म भूल भूलैया 3 की शूटिंग करने के लिए आज 9 मार्च को पूरी तरह से तैयार हैं. भूल भुलैया 2 में अपना शानदार काम दिखाकर कार्तिक ने फैंस का प्यार बटोरा और इसी वजह से वह फिल्म भूल भुलैया 3 से रिटर्न कर रहे हैं. ऐसे में आज 9 मार्च को कार्तिक आर्यन ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि आज वह अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

आज से शूटिंग शुरू करने जा रहे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने घर में पूजा की और सभी देवी-देवताओं के आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा. कार्तिका आर्यन ने मंदिर में पूजा करने की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस भक्तिभाव तस्वीर को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, आज में अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहा हूं, शुभांरभ, भूल भुलैया 3'.

भूल भुलैया 3 के बारे में

भूल भुलैया 3 को अनीश बज्मी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम रोल में नजर आएंगी. हाल ही में कार्तिक ने फिल्म में एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म में एंट्री कंफर्म की थी. यानी कियारा आडवाणी की जगह अब तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी. फिल्म कब तक रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : 'आशिकी 3' पर आया शॉकिंग लेटेस्ट अपडेट, कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी के फैंस को लगेगा बड़ा झटका


ABOUT THE AUTHOR

...view details