मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ऑनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सातवें आसमान पर हैं. बीते रविवार, 26 मई को केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का ट्रॉफी अपने नाम किया है. मैची जीतने के बाद किंग खान और फैमिली ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें क्लिक की हैं. एसआरके, बेटी सुहाना खान और उनकी बेस्टी अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने भी ट्रॉफी के साथ पोज दिए है. इस तस्वीर ने केकेआर के पिछले दो जीतों की याद दिला दी.
केकेआर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन तस्वीरों में केकेआर की पिछले दो जीतों की झलक दिखाई है. एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान, सुहाना खान और उनकी बेस्टी की दशकों पुरानी तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया हैं.