हैदराबाद :टॉलीवुड एक्ट्रेस सौम्या जानू को लेकर चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. सौम्या जानू को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को बीच सड़क पर हंगामा करते देखा जा रहा है. इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन एक्ट्रेस ने जमकर हुड़दंग काटा. दरअसल, यह मामला हैदराबाद के बंजारा हिल्स का है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं सौम्या जानू एक ट्रैफिक होम गार्ड से भिड़ती नजर आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस रॉन्ग साइड पर अपनी कार से आ रही थी और जब ट्रैफिक होम गार्ड ने उनकी गाड़ी को रोका तो एक्ट्रेस ने गदर मचा दिया. एक्ट्रेस को इस गार्ड के साथ जमकर लड़ाई करते देखा जा रहा है. सौम्या जानू और ट्रैफिक होम गार्ड का यह पूरा झगड़ा लोगों के कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.