दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

39 की उम्र में इस कोरियन एक्टर का निधन, घर से मिली लाश और सुसाइड नोट, सेलेब्स- फैंस जता रहे शोक - SOUTH KOREAN ACTOR SONG JAE RIM

इस इस कोरियन एक्टर का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

south korean actor
कोरियन एक्टर का निधन (Trailer- Screen Grab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 13, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:29 AM IST

हैदराबाद:के-ड्रामा इंडस्ट्री से दुखभरी खबर सामने आई है. पॉपुलर साउथ कोरियन एक्टर सोंग जे रिम का निधन हो गया है. कोरियन एक्टर का निधन 39 साल की उम्र में हुआ है. बीती 12 नवंबर को कोरियन एक्टर की लाश उसके कमरे से बरामद हुई है. कोरियन एक्टर की मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है. कोरियन एक्टर सोंग को क्वीन वू और द मून एम्ब्रेसिंग के लिए जाना जाता है. वहीं, कोरियन एक्टर सोंग के निधन से के-ड्रामा इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी है और वहीं एक्टर के फैंस को बड़ा सदमा पहुंचा है.

एक्टर के घर से मिला सुसाइड नोट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोरियन एक्टर की मौत की जांच में पुलिस जुट चुकी है और जांच में एक्टर के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया है. कोरियन एक्टर के निधन पर अभी उनकी फैमिली से कोई बयान नहीं आया है और इस मामले में अभी पुलिस ने भी कुछ नहीं बताया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोरियन एक्टर सोंग का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को होगा. वहीं, सोशल मीडिया पर कोरियन सेलेब्स और एक्टर के फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं.

साल 2009 में रखा था अभिनय की दुनिया में कदम

बता दें, साल 2009 में सोंग ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. साल 2011 में सोंग को मून एम्ब्रेसिंग द सन में देखा गया था जो, काफी हिट और पॉपुलर है. कोरियन ड्रामा में सोंग की अच्छी खासी पहचान थी.

ये भी पढ़ें : ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' एक्टर ली सुन क्युन की मौत, घर से बरामद हुआ 'सुसाइड' नोट, स्टार्स जता रहे शोक
Last Updated : Nov 13, 2024, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details