हैदराबाद: साउथ स्टार रवि तेजा हाल ही में शूटिंग के दौरान घायल हो गए. 'आरटी 75' की शूटिंग के दौरान रवि तेजा के दाहिने हाथ में चोट लग गई. एक्टर ने उसी दर्द के साथ शूटिंग में हिस्सा लिया. हालांकि, चोट के कारण फिल्म की टीम उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है.
रवि तेजा को आगामी फिल्म फिल्म 'आरटी 75' की शूटिंग के दौरान दाहिने हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बावजूद एक्टर ने अपनी शूटिंग जारी रखी, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. हालांकि, चोट के कारण फिल्म की टीम उन्हें अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने रवि तेजा को सर्जरी करवाने और छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी.
वामसी शेखर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर रवि तेजा के हेल्थ के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है, 'हाल ही में मास महाराजा रवि तेजा को 'आरटी 75' की शूटिंग के दौरान दाहिने हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चोट के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी, जिससे दुर्भाग्यवश उनकी हालत और बिगड़ गई'.