दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'आरटी 75' के सेट पर चोटिल हुए साउथ एक्टर रवि तेजा, डॉक्टर ने सर्जरी के साथ दी ये सलाह - Ravi Teja Injured - RAVI TEJA INJURED

Ravi Teja Injured: तेलुगु स्टार और प्रोड्यूसर रवि तेजा शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. टीम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी के साथ रेस्ट करने की सलाह दी है.

Ravi Teja Injured
रवि तेजा (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 23, 2024, 7:52 PM IST

हैदराबाद: साउथ स्टार रवि तेजा हाल ही में शूटिंग के दौरान घायल हो गए. 'आरटी 75' की शूटिंग के दौरान रवि तेजा के दाहिने हाथ में चोट लग गई. एक्टर ने उसी दर्द के साथ शूटिंग में हिस्सा लिया. हालांकि, चोट के कारण फिल्म की टीम उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है.

रवि तेजा को आगामी फिल्म फिल्म 'आरटी 75' की शूटिंग के दौरान दाहिने हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बावजूद एक्टर ने अपनी शूटिंग जारी रखी, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. हालांकि, चोट के कारण फिल्म की टीम उन्हें अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने रवि तेजा को सर्जरी करवाने और छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी.

वामसी शेखर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर रवि तेजा के हेल्थ के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है, 'हाल ही में मास महाराजा रवि तेजा को 'आरटी 75' की शूटिंग के दौरान दाहिने हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चोट के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी, जिससे दुर्भाग्यवश उनकी हालत और बिगड़ गई'.

उन्होंने आगे लिखा है, 'कल यशोदा अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई. मेडिकल एडवाइजरी के अनुसार उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए छह सप्ताह तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है'. रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के पूरी तरह स्वस्थ होने तक फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

रवि तेजा को हाल ही में हरीश शंकर की निर्देशित मास एंटरटेनर मिस्टर बच्चन में देखा गया था. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म अजय देवगन की रेड की आधिकारिक रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही है.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details