राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

रणथंभौर में एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी, दोनों थिरकते आए नजर

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया और बिजनेसमेन विकास पराशर की शादी रणथंभौर के होटल नाहरगढ़ में हो रही है. आज शादी के कार्यक्रमों में दोनों थिरकते हुए नजर आए.

Sonarika Bhadoria and Vikas Parashar Wedding
सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 11:14 PM IST

सवाई माधोपुर.रणथंभौर के एक पांच सितारा होटल नाहरगढ़ में एक बार फिर टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' की एक्टर्स सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी की शहनाई गुंजेगी. होटल नाहरगढ़ में पिछले दिनों से सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी की रस्में चली रही हैं. रविवार को टीवी सीरियल कलाकार सोनारिका भदोरिया और विकास पाराशर शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी को लेकर होटल नाहरगढ़ में भी रौनक बनी हुई है.

वहीं शादी की रस्मों के दौरान आज सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर भी डांस करते नजर आए. सोनारिका भादौरिया और विकास पाराशर की शादी के फेरों की रस्म होटल नाहरगढ़ के हाथी कुंड में होगी. जिसकी सजावट को लेकर बाहर से फूल मंगवाए गए हैं. देवों के देव महादेव सीरियल एक्टर सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर की शादी में आज खास मेहमानों का डिनर भी होगा.

पढ़ें:रणथंभौर के नाहरगढ़ होटल में मंगेतर विकास पराशर संग सात फेरे लेंगी अभिनेत्री सोनारिका

शादी के प्रोग्राम का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस सोनारिका भादौरिया और विकास पाराशर शादी के कार्यक्रमों के दौरान थिरकते हुए नजर आए. विकास पाराशर एक बिजनेसमैन हैं और सोनारिका टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करती हैं. वह टीवी सीरियल सहित हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी है. गौरतलब है कि सवाई माधोपुर के रणथंभौर में कुछ हफ्तों पूर्व ही एक फिल्मी जोड़ा शादी के बंधन में बंधा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details