सवाई माधोपुर.रणथंभौर के एक पांच सितारा होटल नाहरगढ़ में एक बार फिर टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' की एक्टर्स सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी की शहनाई गुंजेगी. होटल नाहरगढ़ में पिछले दिनों से सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की शादी की रस्में चली रही हैं. रविवार को टीवी सीरियल कलाकार सोनारिका भदोरिया और विकास पाराशर शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी को लेकर होटल नाहरगढ़ में भी रौनक बनी हुई है.
वहीं शादी की रस्मों के दौरान आज सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर भी डांस करते नजर आए. सोनारिका भादौरिया और विकास पाराशर की शादी के फेरों की रस्म होटल नाहरगढ़ के हाथी कुंड में होगी. जिसकी सजावट को लेकर बाहर से फूल मंगवाए गए हैं. देवों के देव महादेव सीरियल एक्टर सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर की शादी में आज खास मेहमानों का डिनर भी होगा.