दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sonakshi-Zaheer wedding: एक दूजे के हुए सोनाक्षी-जहीर, शादी से खूबसूरत कपल की पहली झलक आई सामने - Sonakshi Zaheer Wedding - SONAKSHI ZAHEER WEDDING

Sonakshi Zaheer Wedding
सोनाक्षी-जहीर वेडिंग (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 9:54 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ आज 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर है, करीबी दोस्त और परिवार वाले शादी में शामिल होने के लिए वेन्यू पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने ऑफिशियली बताया था कि सोनाक्षी और जहीर की शादी ना तो हिंदू और ना मुस्लिम रीति -रिवाज से होगी, बल्कि उनकी शादी एक रजिस्टर्ड मैरिज है. सोनाक्षी और जहीर ने सात साल के लंबे रिलेशन के बाद शादी करने का फैसला लिया. उनकी शादी की तैयारियों की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वहीं उनके करीबी दोस्त हुमा कुरैशी, हनी सिंह समेत बॉलीवुड के जाने माने सितारे भी शादी में शिरकत करने जा रहे हैं.

LIVE FEED

8:04 PM, 23 Jun 2024 (IST)

एक-दूसरे के हुए सोनाक्षी जहीर, शादी से पहली झलक आई सामने

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी से उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है. जिसमें वे डॉक्यूमेंट्स पर साइन करते हुए देखे जा सकते हैं. कपल साथ में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. सोनाक्षी ने अपने इस खास पल के लिए ऑफ व्हाईट साड़ी कैरी की साथ में मिनिमल मेकअप के साथ हेयर बन बनाया जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं जहीर ने उन्हें मैच करते हुए व्हाईट कुर्ता पहना. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की है जिसमें उनका परिवार और खास दोस्त शामिल हुए.

7:21 PM, 23 Jun 2024 (IST)

सोनाक्षी की बेस्टी हुमा कुरैशी-हनी सिंह पहुंचे शादी में

सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग वेन्यू पर उनकी बेस्टी हुमा कुरैशी और रैपर हनी सिंह भी पहुंच चुके हैं. हुमा को पैपराजी ने कार से वेडिंग वेन्यू जाते हुए स्पॉट किया. वहीं हनी सिंह का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने शादी के लिए व्हाईट फॉर्मल चुना जिसमें वे गजब के लग रहे हैं.

6:52 PM, 23 Jun 2024 (IST)

सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग वेन्यू की झलक आई सामने

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनके वेडिंग वेन्यू की झलक सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें खूबसूरत डेकोरेशन देखा जा सकता है.

5:56 PM, 23 Jun 2024 (IST)

शादी में शामिल होने के लिए पत्नि संग घर से निकले शत्रुघ्न सिन्हा

अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल होने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के साथ घर से निकल चुके हैं. उन्हें घर के बाहर अपनी कार में बैठते हुए स्पॉट किया गया.जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Last Updated : Jun 23, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details