मुंबई: बॉलीवुड और साउथ स्टार्स अक्सर काम के सिलसिले में या वेकेशन के लिए बाहर जात रहते हैं इसी बीच उन्होंन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है खासकर मुंबई एयरपोर्ट पर कोई ना कोई सेलेब्रिटीज नजर आ ही जाता है. इसी बीच हाल ही में कई सेलेब्स को पैपराजी ने कैप्चर किया और उनसे खूब चिट चैट की साथ ही सेलेब्स ने भी पैपराजी को पोज दिए. आइए देखते हैं किन सेलेब्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया किसका लुक बेस्ट था और किसने पैप्स के साथ मस्ती की.
सोनाक्षी-मौनी रॉय का शानदार लुक
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी सोनाक्षी सिन्हा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, उन्हें पैपराजी ने कार से उतरते हुए कैचअप किया जिसके बाद उन्होंने पोज दिया. लेकिन वे कहां जा रही हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं मौनी रॉय को ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया. उन्होंने ब्लैक ग्लासेस के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को पूरा किया. वहीं शिल्पा शेट्टी भी हमेशा की तरह अपने एयरपोर्ट लुक में कमाल की लग रही हैं उन्होंने टी शर्ट और कैजुअल पैंट के साथ ग्लासेस पहन कर अपने लुक को पूरा किया. वहीं साउथ ब्यूटी श्रिया सरन भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उन्होंने व्हाईट फ्लोरल ड्रेस को अपने एयरपोर्ट के लिए चुना.