दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सोनाक्षी सिन्हा से मौनी रॉय तक एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये सेलेब्स, गुलशन ग्रोवर का दिखा फनी अंदाज - Celebs At Airport - CELEBS AT AIRPORT

Celebs Spotted at Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर आए दिन बी टाउन से लेकर साउथ एक्टर्स स्पॉट होते रहते हैं. हाल ही में न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा से लेकर बॉलीवुड के बैड मैन गुलशन ग्रोवर एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए पोज दिया.

Celebs Spotted At Airport
एयरपोर्ट पर सेलेब्स हुए स्पॉट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 2:39 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ स्टार्स अक्सर काम के सिलसिले में या वेकेशन के लिए बाहर जात रहते हैं इसी बीच उन्होंन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है खासकर मुंबई एयरपोर्ट पर कोई ना कोई सेलेब्रिटीज नजर आ ही जाता है. इसी बीच हाल ही में कई सेलेब्स को पैपराजी ने कैप्चर किया और उनसे खूब चिट चैट की साथ ही सेलेब्स ने भी पैपराजी को पोज दिए. आइए देखते हैं किन सेलेब्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया किसका लुक बेस्ट था और किसने पैप्स के साथ मस्ती की.

बी टाउन सेलेब्स को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट (ETV Bharat)

सोनाक्षी-मौनी रॉय का शानदार लुक

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी सोनाक्षी सिन्हा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, उन्हें पैपराजी ने कार से उतरते हुए कैचअप किया जिसके बाद उन्होंने पोज दिया. लेकिन वे कहां जा रही हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं मौनी रॉय को ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया. उन्होंने ब्लैक ग्लासेस के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को पूरा किया. वहीं शिल्पा शेट्टी भी हमेशा की तरह अपने एयरपोर्ट लुक में कमाल की लग रही हैं उन्होंने टी शर्ट और कैजुअल पैंट के साथ ग्लासेस पहन कर अपने लुक को पूरा किया. वहीं साउथ ब्यूटी श्रिया सरन भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उन्होंने व्हाईट फ्लोरल ड्रेस को अपने एयरपोर्ट के लिए चुना.

गुलशन ग्रोवर का दिखा मस्तीभरा अंदाज

बॉलीवुड के बैड मैन गुलशन ग्रोवर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए उन्होंने पैपजारी को पोज देते हुए उनके साथ चिटचैट की. पैप्स ने उन्हें कहा कि मूंछे हो तो ऐसी जिसका उन्होंने जवाब दिया-कोई शक.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 27, 2024, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details