मुंबई: सोशल मीडिया हैंडलइंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में सेलिब्रेट किए गए अपने बर्थडे की तस्वीरों की सीरीज शेयर की और अपने सभी फैंस को थैंक्यू कहा और इतना प्यार देने के लिए उनका आभार जताया. सोनाक्षी ने 2 जून को अपना बर्थडे मनाया. उन्हें मशहूर हस्तियों, दोस्तों, परिवार और फैंस से ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार मिला. अब हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को खुलासा किया कि आखिर इस बार का बर्थडे इतना खास क्यों है.
सोनाक्षी ने इस बार के बर्थडे को बताया खास
तस्वीरों की सीरीज शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, 'मैं आमतौर पर अपने जन्मदिन पर काम से छुट्टी लेती हूं और कहीं ना कहीं घूमने जाती हूं. लेकिन 7 साल बाद मैंने खुद को सेट पर वापस पाया और याद किया कि जो काम आपको पसंद है उसे करते हुए दिन बिताना कितना खूबसूरत है. इसे इतना खास बनाने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे ऑनलाइन शुभकामनाएं भेजीं... आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. भले ही मैंने आपकी शुभकामनाएं रीपोस्ट ना की हों लेकिन आप देख ही रहे हैं मैं बर्थडे पर काम पर थी.