दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' रिलीज, आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाता दिख रहा विपक्ष - Singhasan Khali Karo Song - SINGHASAN KHALI KARO SONG

Singhasan Khali Karo First Song OUT : कंगना रनौत स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' आज रिलीज हो गया है. यहां देखें.

Singhasan Khali Karo First Song
'सिंहासन खाली करो' रिलीज, (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 1:27 PM IST

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' आज 26 अगस्त को रिलीज हो गया है. हाल ही में सॉन्ग 'सिंहासन खाली करो' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया था. 'सिंहासन खाली करो' में फिल्म इमरजेंसी की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. 'सिंहासन खाली करो' सॉन्ग एक जज्बे और जोश से भरा गाना है. 'सिंहासन खाली करो' गाना फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले रिलीज हुआ है.

किसने गाया सॉन्ग 'सिंहासन खाली करो' ?

सॉन्ग 'सिंहासन खाली करो' को उदित नायाराण, नकाश अजीज, नकुल अभयंकर ने मिलकर गाया है. 'सिंहासन खाली करो' गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. गाने को जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है. गाने में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं.

कंगना रनौत को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में देखा जा रहा है. गाने में इमरजेंसी लगने के बाद के सीन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें विपक्ष और आम जनता पर पुलिस की लाठी बरस रही हैं. गाने के बीच-बीच में कंगना रनौत फिल्म के कुछ अहम डायलॉग बोलती दिख रही हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट ?

फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं. फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को जगजीवन राम, विशाक नायर को संजय गांधी, मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी को पुपुल जयाकर, श्रेयस तलपड़ को अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर को जेपी नारायण के रोल में देखा जाएगा. फिल्म इमरजेंसी को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज, आपातकाल का सच दिखाने आ रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत - Emergency Trailer out


रिलीज से पहले विवादों में कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अकाल तख्त और SGPC ने की लीगल एक्शन की मांग - Emergency Movie Controversy


SGPC-अकाल तख्त के बाद ऑस्ट्रेलिया सिख परिषद की डिमांड, देश में बैन हो कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' - Emergency Movie Controversy


ABOUT THE AUTHOR

...view details