हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' का पहला गाना 'सिंहासन खाली करो' आज 26 अगस्त को रिलीज हो गया है. हाल ही में सॉन्ग 'सिंहासन खाली करो' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया था. 'सिंहासन खाली करो' में फिल्म इमरजेंसी की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. 'सिंहासन खाली करो' सॉन्ग एक जज्बे और जोश से भरा गाना है. 'सिंहासन खाली करो' गाना फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले रिलीज हुआ है.
किसने गाया सॉन्ग 'सिंहासन खाली करो' ?
सॉन्ग 'सिंहासन खाली करो' को उदित नायाराण, नकाश अजीज, नकुल अभयंकर ने मिलकर गाया है. 'सिंहासन खाली करो' गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. गाने को जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है. गाने में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं.
कंगना रनौत को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में देखा जा रहा है. गाने में इमरजेंसी लगने के बाद के सीन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें विपक्ष और आम जनता पर पुलिस की लाठी बरस रही हैं. गाने के बीच-बीच में कंगना रनौत फिल्म के कुछ अहम डायलॉग बोलती दिख रही हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट ?