दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मुंबई में लोकसभा चुनाव से पहले सड़कों पर उतरा ये सिंगर, लोगों से की वोट करने की अपील - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में देश में हर जगह लोगों से अपील की जा रही है कि वह वोट जरूर दें और सोच समझकर वोट दें. अब मुंबई की सड़कों पर इस सिंगर ने उतरकर लोगों से मताधिकार को इस्तेमाल करने की अपील की है.

Singer Shaan
Singer Shaan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 12:52 PM IST

मुंबई :लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण (19 और 26 अप्रैल) हो चुके हैं. अब आगामी 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले हिंदी सिनेमा के शानदार सिंगर शान सड़कों पर उतर लोगों को मतदान का इस्तेमाल करने लिए जागरूर कर रहे हैं. शान अपने लोगों के साथ मुंबई की सड़क पर हाथ में तख्ती लिए उतर लोगों को समझा रहे हैं कि मतदान करना कितना जरूरी है. मुंबई में पांचवें चरण (20 मई) को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

सिंगर ने की लोगों से वोट करने की अपील

शान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों के साथ हाथ में तख्ती लिए, जिस पर लिखा है, आपका वोट आपकी ताकत, आपका मत आपका अधिकार, लिए सड़कों पर चल रहे हैं. शान ने सिर पर कैप लगाई हुई और व्हाइट शर्ट पर ग्रे पैंट पहन रखी है. इस वीडियो को शेयर कर सिंगर ने लिखा है, 'लोगों को मताधिकार का महत्व बताने वाले जुलूस का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं, मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलकर अपना वोट जरूर दें, 20मई को मुंबई में चुनाव हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में मेरे निर्वाचन क्षेत्र में निराशाजनक 53% मतदान हुआ था, हम बेहतर कर सकते हैं.. हमें अवश्य करना चाहिए!!! गर्वित भारतीय वोट वोट वोट करें'.

बता दें, देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं. दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. अब तीसरे चरण (7 मई), चौथे चरण (13मई ), पांचवें चरण (20मई), छठे चरण (25मई) और सातवें व आखिरी चरण के चुनाव 1 जून को होने हैं. वहीं, 4 जून को वोटिंग के परिणाम घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details