बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

प्रिया मलिक की आवाज में मैथिली लोकगीत "पहुनवा राघव" VIRAL, रिक्रिएशन सुन आप भी कहेंगे 'वाह' - Pahunwa Raghav - PAHUNWA RAGHAV

MAITHILI SONG PAHUNWA RAGHAV: भोजपुरी इंडस्ट्री में लोकगीतों को भी अब नया टच देते हुए रिक्रिएट किया जा रहा है. इस का एक शानदार उदाहरण मैथली सॉन्ग "पहुनवा राघव" है. जिसे प्रिया मलिक ने अपनी आवाज में रिक्रिएट किया है. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस श्वेता महारा की खूबसूरती देख दर्शक उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. यहां देखें वीडियो.

सॉन्ग पहुनवा राघव
सॉन्ग पहुनवा राघव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 1:18 PM IST

पटना:क्षेत्रीय लोक संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुआ जेएमएफ यूट्यूब चैनल ने मैथिली लोकगीत "पहुनवा राघव" रिलीज किया है. इस मैथिली लोकगीत को प्रिया मलिक ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. साथ ही इस गाने के जरिए भगवान श्री राम और मिथिला के बीच के खूबसरत रिश्ते को दिखाया गया है. इस गाने में मिथिला की मिठास और मधुरता ने चार-चांद लगा दिया है. वहीं गाने का वीडियो बेहद आकर्षक है.

एक्ट्रेस श्वेता महारा (ETV Bharat)

व्हाइट लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं श्वेता महारा: सॉन्ग में खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता महारा की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया है. वो व्हाइट लहंगे में क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें उनके साथ वेद शर्मा भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को जेएमएफ भोजपुरी चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को लेकर प्रिया मलिक ने कहा कि मिथिला की लोकसंस्कृति और लोक संगीत काफी समृद्ध रही है. यह मैथिली लोकगीत "पहुनवा राघव" उसी परंपरा को आगे बढ़ावा देने वाली है.

श्वेता महारा और वेद शर्मा (ETV Bharat)

मैथली ही नहीं भोजपुरी दर्शकों को भी आई पसंद: प्रिया मलिक ने आगे कहा कि "मुझे यह गाना गाकर गर्व महसूस हो रहा है. मैं इसके लिए जेएमएफ भोजपुरी और बद्रीनाथ झा का आभार व्यक्त करती हूं. यह गाना मिथिला समेत सभी लोगों को पसंद आएगा." वहीं इस गाने में नजर आ रही श्वेता महारा ने कहा कि भोजपुरी के बाद मैथली में काम करने का अवसर मिला. यह और भी प्यारी भाषा है और हमारे इस गाने की टीम बेहद खूबसूरत थी, जिस वजह से हमने एक नायाब गाने को बनाया है.

भोजपुरी के बाद मैथली में किया काम (ETV Bharat)

गाने के पीछे है बेहतरीन टीम: बता दें कि मैथिली लोकगीत "पहुनवा राघव" को प्रिया मलिक ने गया है. रिक्रिएशन पंकज नारायण ने किया है. संगीतकार लालकृष्ण लक्ष्मीकांत हैं. गीतकार सूरज क्रूनर हैं. गाने के वीडियो में श्वेता महारा और वेद शर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, निर्देशक एवं डीओपी वेंकट महेश हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश सिंह हैं. सहायक डीओपी लवकेश विश्कर्मा और रियाज अली हैं. डीआई रोहित सिंह, मेकअप ज्योति दास है.

महारा की खूबसूरती ने जीता दिल (ETV Bharat)

पढ़ें-Bollywood Singer Priya Malik को बेहद पसंद है बिहार का चूड़ा-घुघनी, कहा- 'मुझे चौबीस घंटे भी मिले तो खा सकती हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details