उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

कैंची धाम पहुंचे मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल, बाबा के दर पर गाया अवध में राम आए हैं - कैंची धाम में जुबिन नौटियाल

Singer Jubin Nautiyal reached Kainchi Dham उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करोली का कैंची धाम बड़ी संख्या में लोगों की आस्था का केंद्र है. आम से लेकर खास जन तक बाबा नीम करोली के दर्शन करने कैंची धाम दौड़े चले आते हैं. जाने माने गायक जुबिन नौटियाल पहली बार कैंची धाम पहुंचे तो बाबा नीम करोली की भक्ति में ऐसे लीन हुए कि जल्द दोबारा कैंची धाम आने का वादा कर गए.

Singer Jubin Nautiyal
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 9:07 AM IST

नैनीताल:बाबा नीम करोली महाराज के भक्तों की सूची में बॉलीवुड के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल का नाम भी जुड़ा है. बाबा के दर्शन के लिए जुबिन नौटियाल कैंची धाम पहुंचे हैं. जुबिन ने काफी देर तक कैंची धाम में ध्यान लगाया. इसके बाद उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन गीत अवध में राम आए हैं भी गाया.

बॉलीवुड के जाने-माने गायक जुबिन नौटियाल विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने करीब 1 घंटे तक बाबा का ध्यान किया. जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में बाबा नीम करोली महाराज और राम भजन गए. नैनीताल में स्थित बाबा नीम करौली का कैंची धाम लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. बाबा के दर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा है. बीते साल से अब तक कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी अब तक बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं.

क्रिकेटर विराट कोहली हों या फिर फिल्मी जगत से जुड़े सितारे, कई नामी हस्तियां बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुकी हैं. बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल भी कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने बाबा नीम करौली के दर पर मत्था टेक बाबा का आशीर्वाद लिया. मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप साह ने बताया कि जुबिन नौटियाल ने पहली बार बाबा के दर्शन किए. वो करीब एक घंटा मंदिर परिसर में रहे. इस दौरान उन्होंने बाबा से प्रार्थना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही बाबा की शिला के पास बैठकर ध्यान भी लगाया. उन्होंने मंदिर समिति के लोगों से बाबा के बारे में जाना.

जुबिन नौटियाल ने कैंची धाम में बाबा के दर्शन करने के बाद अवध में राम आए हैं भजन भी गाया. प्रदीप साह ने बताया कि जुबिन नौटियाल ने कहा कि बाबा के दर पर आकर मन को शांति मिली है. जैसा बाबा और कैंची धाम के लिए सुना था, यह जगह उससे भी कहीं अधिक सुंदर और ऊर्जा से भरी है. वो जल्द दोबारा बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम आएंगे.
ये भी पढ़ें: बाबा नीब करौरी की महिमा के मुरीद हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया गुणगान

ABOUT THE AUTHOR

...view details