दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद बी प्राक का बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट कैंसल, कहा- इतनी घटिया सोच... - B PRAAK ON RANVEER ALLAHBADIA

रणवीर इलाहाबादिया की अनुचित टिप्पणी के बाद बी प्राक ने बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट से अपना नाम वापस ले लिया है उन्होंने पॉडकास्टर की आलोचना की है.

B Praak-ranveer allahbadia
बी प्राक-रणवीर इलाहाबादिया (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 11, 2025, 9:59 AM IST

हैदराबाद:यूट्यूबर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की अनुचित टिप्पणी के बाद मशहूर गायक और संगीतकार बी प्राक ने बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट पर अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट का हिस्सा न बनने का अपना फैसला साझा किया. इसके उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

बीते सोमवार (10 फरवरी) बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने यूट्यूबर पर अपनी निराशा व्यक्त की, साथ ही उन्होंने कंटेंट की निंदा की और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया. इसे साझा करते हुए सिंगर स्टैंडअप कॉमेडियन से अपील करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरा सभी स्टैंडअप कॉमेडियन से विनम्र अनुरोध है कि प्लीज हमारी भारतीय संस्कृति और सम्मान को बचाएं.'

बी प्राक ने की रणवीर अल्लाबादिया के बयान की आलोचना
वीडियो में बी प्राक रणवीर अल्लाबादिया के बयान की आलोचना करते हुए कहते हैं, 'राधे-राधे दोस्तों. कैसे हो आप सब? मैं ना यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बियर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया. क्यों? क्योंकि आपको पता है कि कैसी पेथेंटीक थिंकिंग है और कैसे शब्द के यूज किए गए हैं समय रैना के शो पर? जो हो रहा है, ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं हैं. ये बिल्कुल भी हमारा इंडियन कल्चर नहीं है'.

वह आगे कहते हैं, 'आप अपने पेरेंट्स के कौन सी स्टोरी बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तारीके से बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है. ये स्टैंड-अप कॉमेडी है ही नहीं है. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन सी पीढ़ी है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये पीढ़ी कौन सी है?'

बी प्राक का रणवीर इलाहाबादिया पर निशाना
बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, आप (रणवीर इलाहाबादिया) सनातन धर्म को प्रमोट करते हो, अध्यात्म की बात करते हो. आपके पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं, इतने बड़े संत आते हैं, और फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है?'

सिंगर ने कॉमेडियन से किया अनुरोध
सिंगर ने कॉमेडियन से अनुरोध करते हुए कहा, 'दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा कि अगर हम इस चीज को नहीं रोक पाएं तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है. इसलिए , प्लीज, मेरा समय रैना और उस शो में आने वाले सभी कॉमेडियन से भी हाथ जोड़कर दिल से अनुरोध है कि प्लीज ऐसा मत कीजिए. हमारे इंडियन कल्चर को बचा कर रखिए और लोगों को मोटिवेट करिए ये चीजें मत करिए, प्लीज ये अनुरोध है मेरी.'

रणवीर इलाहाबादिया का मामला
बता दें, रणवीर हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, के साथ जज के रूप में नजर आए थे. एपिसोड के दौरान, उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स और बड़ी हस्तियों ने अनुचित कहा. उन्होंने पेरेंट्स पर अभद्र टिप्पणी की. इस बयान के बाद उनके और एपिसोड के अन्य जजों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details