हैदराबाद: फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, जो बॉलीवुड में कई चार्टबस्टर्स गाने दे चुके हैं. आखिरकार 7 साल बाद इंडियन सिनेमा में अपने कमबैक के लिए तैयार है. कमबैक के साथ ही एक्टर अपने मलयालम डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. दरअसल आतिफ असलम एक्टर शेन निगम की आगामी रोमांटिक एंटरटेनर 'हाल' में अपना मलयालम डेब्यू करने जा रहे हैं. शेन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर आतिफ के साथ एक तस्वीर शेयर की और उनके मलयालम डेब्यू के बारे में जानकारी दी.
हिंदी सिनेमा को दिए कई हिट सॉन्ग
आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा को कई हिट सॉन्ग दिए हैं. उन्हें वो लम्हे, दिल दिया गल्लां, आदत, पहली नजर में और तेरा होने लगा हूं जैसे चार्टबस्टर हिट गानों के लिए जाना जाता है. आतिफ की भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके इंडियन फैंस के लिए ये खुशखबरी होगी कि वे भारत लौट रहे हैं और फिर से उनकी आवाज हिंदी फिल्मों के जरिए सुनाई देगी. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध हटने के बाद आतिफ ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड कर लिया है, हालांकि, उनका दूसरा गाना हिंदी में नहीं है.