मुंबई: मंगलवार, 7 मई को 2024 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था. सिंगर अरिजीत सिंह को भी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अपनी पत्नी कोयल रॉय के साथ वोट डालने के लिए वोटिंग बूथ पर जाते देखा गया. इस बूथ तक पहुंचने के लिए सिंगर ने पत्नी संग स्कूटी की सवारी की. अब सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बूथ केंद्र जाते वक्त सिंगर के साथ कुछ ऐसा होता है कि वहां माजूद सभी लोग चिल्ला उठते हैं.
वायरल वीडियो में बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज के रहने वाले अरिजीत को पत्नी कोयल रॉय के साथ स्कूटी से जाते हुए कैमरे में कैद किया गया था. जब गायक वोटिंग बूथ पर पहुंचे तो उन्हें बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते देखा गया.