हैदराबाद : ईद हो और 'भाईजान' सलमान खान अपने फैंस को तोहफा ना दें, ऐसा हो नहीं सकता. क्या हुआ अगर इस ईद सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन सलमान खान को पता है कि उन्हें अपने फैंस को ईद पर क्या और कैसे तोहफा देना है. अब सलमान के फैंस के लिए ईद में चार-चांद लग चुके हैं क्योंकि भाईजान ने आज ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म के नाम का एलान कर दिया है. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और गजनी के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं.
सलमान खान ने फैंस से कहा ईद मुबारक
सलमान खान ने आज ईद के शुभ मौके पर अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर आकर अपनी नई फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए लिखा है, इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान देखो अगली ईद पर सिकंदर से आकर मिलो, आप सभी को ईद मुबारक.
एक्शन के अलावा फिल्म में होगी ये खास बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में ए आर मुरुगदास ने सलमान खान की इस मच अवेटेड फिल्म पर बात की थी. डायरेक्टर ने बताया, 'इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ-साथ इमोशंस और एक बड़ा सोशल मैसेज भी होगा, यह एक पैन इंडिया फिल्म है, दर्शकों को इस फिल्म में सलमान खान का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा'.