मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वाले दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की गिनती बॉलीवुड के सफल और पॉपुलर एक्टर्स में होती है. 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर शानदार पोस्ट से अपने अकाउंट को गुलजार रखते हैं. इस बीच अनुपम खेर अपने बेटे और एक्टर सिकंदर खेर की जमकर तारीफ करते नजर आए. यहां देखिए एक्टर ने अपने बेटे के लिए क्या कहा?.
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने की 'मंकी मैन' संग हॉलीवुड डेब्यू, 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर बोले- वाह... - अनुपम खेर सिकंदर खेर
Anupam Kher son Sikandar Kher : 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर 'मंकी मैन' के साथ हॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच अनुपम खेर ने बेटे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जानिए अनुपम खेर ने क्या कहा?.
Published : Feb 1, 2024, 5:51 PM IST
बता दें कि सिकंदर खेर 'मंकी मैन' से सिकंदर खेर हॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की हॉलीवुड की पहली फिल्म मंकी मैन के लिए उनकी सराहना की और जमकर प्यार लुटाते नजर आए. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मंकी मैन' का ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा 'सिकंदर खेर! हॉलीवुड की दुनिया में क्या शानदार प्रवेश हुआ है आपका. देव पटेल के मंकी मैन का ट्रेलर बिल्कुल शानदार और दिलचस्प है और आप इसमें आश्चर्यजनक रूप से बेहद शानदार है! बधाई हो! भगवान आपको आशीर्वाद दें और आप अपनी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस सफलता पाएं. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा यूनिवर्सल पिक्चर्स, देवपटेल, सिकंदर, मंकी मैन.
हॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर फिल्म मंकी मैन देव पटेल द्वारा निर्देशित, सह-निर्मित, सह-लिखित है. फिल्म में सिकंदर के साथ पितोबाश, शार्ल्टो कोपले, शोभिता धूलिपाला, विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर, अदिति कालकुंटे और मकरंद देशपांडे भी शामिल हैं. इस बीच अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में 'द सिग्नेचर', 'कागज-2', 'विजय 69' के साथ ही 'द इंडियन हाउस' भी है.