दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिकंदर का मुकद्दर ट्रेलर रिलीज, हीरों की चोरी में फंसे तमन्ना और अविनाश, क्या जिम्मी शेरगिल पकड़ पाएंगे असली चोर - SIKANDAR KA MUKADDAR TRAILER

तमन्ना भाटिया, जिम्मी शेरगिल और अनिवाश तिवारी स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'सिकंदर का मुकद्दर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Sikandar ka Mukaddar
सिकंदर का मुकद्दर ट्रेलर (Movie Trailer Poster)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2024, 4:04 PM IST

मुंबई:तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल स्टारर मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इस फिल्म में हाई प्रोफाइल हीरों की लूट की दिलचस्प और थ्रिलिंग कहानी बताई गई है. फिल्म में जिम्मी शेरगिल खतरनाक पुलिस वाले की भूमिका में हैं जो तमन्ना और अविनाश तिवारी के पीछे पड़े हुए हैं. फिल्म 29 नवंबर, 2024 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

सिकंदर का मुकद्दर का 2 मिनट, 28 सेकंड का ट्रेलर एक फोन कॉल के साथ शुरू होता है जो एक हाई-प्रोफाइल हीरे की प्रदर्शनी में डकैती की जानकारी देता है, जिसमें बंदूकों से लैस लुटेरे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, मुख्य पुलिस अधिकारी जिम्मी शेरगिल का शक तीन लोगों पर जाता है. पहला मंगेश देसाई (राजीव मेहता), कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया) और सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी). सिकंदर इस आरोप से मुकर जाता है और कामिनी के साथ कहीं दूर भागने का प्लान बनाता है. फिर भी, उसका अतीत उसे परेशान करता रहता है, इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह (जिमी शेरगिल) आखिरी तक उसका पीछा नहीं छोड़ता.

क्या चोर को पकड़ पाएंगे जिम्मी

सिकंदर जसविंदर से भिड़ जाता है, उसे मुंबई से बाहर निकालने और पिछले 15 सालों से उसके जीवन को उलट-पुलट करने के लिए जिम्मेदार ठहराता है. ट्रेलर जसविंदर के डायलॉग के साथ खत्म होता है. जिसमें वह कहता है, 'आपकी बायोपिक का टाइटल सिकंदर का मुकद्दर है और मैं इसका निर्देशक हूं'. अब आगे पुलिस चोर को पकड़ने में कामयाब होती है कि नहीं और वे अपना जुर्म कुबुल करते है या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

सिकंदर का मुकद्दर एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो एक अनसुलझे हीरे की चोरी के बाद चोर को पड़कने के मिशन की कहानी है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी को तीन लोगों पर शक होता है और वो उन तीन लोगों के पीछे पड़ जाता है. शीतल भाटिया द्वारा निर्मित यह फिल्म फ्राइडे स्टोरीटेलर्स बैनर के तहत बनी है. तमन्ना भाटिया को हाल ही में स्त्री 2 में देखा गया था. वहीं अविनाश तिवारी लैला मजनू से लोकप्रिय हुए और उन्हें आखिरी बार मडगांव एक्सप्रेस में देखा गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details