मुंबई :ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर अपने पहले सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर लगातार ढीली चल रही है. फिल्म फाइटर को शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ तो फाइटर ने महज 24.60 करोड़ से ओपनिंग की थी. फाइटर का आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ ही पाया है. फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है. फाइटर के बॉक्स ऑफिस पर चरमराने पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कहां रह गई कमी ?
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा है, वर्किंग डे पर फिल्म को रिलीज करने से ऑडियंस इससे कनेक्ट नहीं कर पाई, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई. डायरेक्टर ने आगे कहा, 'बतौर मेकर्स हमारी उम्मीदें थोड़ी सी सच्चाई से परे चली गई, मैं सिर्फ अपनी बात कर रहा हूं, पठान के बाद हमें हमारी उम्मीदों पर ज्यादा काम करना था, जैसा कि यह वर्किंग डे था, गुरुवार को मीडवीक कहा जाता है, उदाहरण के लिए, गुरुवार को हमनें दोस्तों और फैमिली के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, हमनें जिसे भी मैसेज भेजा, उन्होंने पूछा क्या आज शाम को शो है? इसलिए उस समय, इससे हम दुख हुआ और हमें लगा कि कैसे लोग अपना काम और स्कूल छोड़कर इस फिल्म को देखेंगे'.
'लोगों को समझ नहीं आ रही फिल्म'
डायरेक्टर ने आगे कहा, फाइटर ऑडियंस के लिए लिटिल एलियन की तरह है, एक और बात इसका जेनर है, फिल्ममेकर के लिए फाइटर एक बड़ी लीप है, एक ऐसा स्पेस जो फैला नहीं हैं और बिल्कुल नया है, ऑडियंस के लिए कोई रेफरेंस प्वाइंट भी नहीं था, वो कुछ इस तरह थे कि ये प्लान आखिर क्या कर रहे हैं?