हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रुति को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके तमाम फैंस ने खास दिन की मुबारकबाद दी है. वहीं, 'सालार' एक्टर प्रभास के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है.
प्रभास समेत इन हस्तियों ने किया विश
बता दें कि आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं श्रुति हासन को सोशल मीडिया पर मिल रहे शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है. एक्ट्रेस श्रुति हासन को बर्थडे पर सालार के को-एक्टर प्रभास ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर उनकी एक तस्वीर के साथ विश किया. सालार एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो श्रुति हासन! आपको हंसी, खुशी और हर ब्राइट चीज से भरे वर्ष की शुभकामनाएं. फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने ट्विटर पर श्रुति के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'प्रतिभाशाली अभिनेत्री और लवली, डियर श्रुति हासन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! कमाल करते रहो. इसके साथ ही एक्ट्रेस काजोल और श्रुति हासन की बहन अक्षरा हासन ने भी बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.