दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बर्थडे गर्ल श्रुति हासन पर सितारों ने लुटाया प्यार, प्रभास समेत इन सेलेब्स ने खास अंदाज में किया विश - श्रुति हासन बर्थडे

Shruti Haasan Birthday : श्रुति हासन आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस को प्रभास, काजोल के साथ ही तमाम एक्टर्स ने विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 6:48 PM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रुति को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके तमाम फैंस ने खास दिन की मुबारकबाद दी है. वहीं, 'सालार' एक्टर प्रभास के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है.

श्रुति के लिए प्रभास का बर्थडे पोस्ट

प्रभास समेत इन हस्तियों ने किया विश
बता दें कि आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं श्रुति हासन को सोशल मीडिया पर मिल रहे शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है. एक्ट्रेस श्रुति हासन को बर्थडे पर सालार के को-एक्टर प्रभास ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर उनकी एक तस्वीर के साथ विश किया. सालार एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो श्रुति हासन! आपको हंसी, खुशी और हर ब्राइट चीज से भरे वर्ष की शुभकामनाएं. फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने ट्विटर पर श्रुति के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'प्रतिभाशाली अभिनेत्री और लवली, डियर श्रुति हासन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! कमाल करते रहो. इसके साथ ही एक्ट्रेस काजोल और श्रुति हासन की बहन अक्षरा हासन ने भी बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

अदिवी शेष ने शेयर किया 'डकैत' का पोस्टर
'मेजर' एक्टर अदिवी शेष ने भी श्रुति हासन को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अपकमिंग फिल्म की लुक के साथ अदिवी ने कैप्शन में लिखा 'डियर श्रुति हासन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपको जन्मदिन मुबारक हो खूबसूरत. आपके साथ काम करके बहुत सम्मानित और खुश हूं और आप हम सभी के लिए बहुत स्पेशल हैं. 'डकैत' को स्टार्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं.

काजोल ने श्रुति हासन को विश किया बर्थडे
श्रुति की बहन अक्षरा हासन का पोस्ट

श्रुति हासन का वर्कफ्रंट
इस बीच श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार प्रभास के साथ ब्लॉकबस्टर सालार में नजर आई थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस की झोली में शेनिल देव की पैन-इंडिया फिल्म 'डकैत' है. इसके साथ ही एक्ट्रेस बाफ्टा निर्देशक फिलिप जॉन की फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में भी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:ब्लैक लवर हैं बर्थडे गर्ल श्रुति हासन, यहां देखिए साउथ ब्यूटी की खूबसूरत तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details