'स्त्री 2' की 'बेटी' श्रद्धा कपूर ने अपने 'पसंदीदा पुरुष' पिता को विश किया बर्थडे, शेयर की स्वीट सेल्फी - Shakti kapoor Birthday - SHAKTI KAPOOR BIRTHDAY
Shraddha Kapoor Wishes Her Father: बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर आज 3 सितंबर को अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटी श्रद्धा कपूर ने उन्हें विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- आज मेरे पसंदीदा पुरुष का जन्मदिन है.
मुंबई:आज 3 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर स्त्री यानि श्रद्धा कपूर ने अपने बापू को बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उन्होंने अपने पिता शक्ति कपूर के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. तस्वीर पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
श्रद्धा ने किया पिता को विश
श्रद्धा कपूर ने अपने पिता शक्ति कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कीं. उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थडे बापू, आज मेरे पसंदीदा पुरुष का जन्म दिन है. जन्मदिन मुबारक हो बापू, वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है क्योंकि उसके पापा का हाथ हर दम उसके सर पर है, लव यू बापू.
कमेंट सेक्शन में फैंस ने दी बधाई
श्रद्धा की इस पोस्ट पर कई सितारों और फैंस ने कमेंट कर शक्ति कपूर को बर्थडे विश किया है. कमेंट सेक्शन में श्रद्धा के को-स्टार वरुण धवन ने लिखा, 'शक्सस्स ... लुकिंग फ्रेश'. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे शक्ति सर. जैकी श्रॉफ ने बर्थडे विश करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा- सर हैप्पी बर्थडे. इनके अलावा फैंस ने भी शक्ति कपूर को बर्थडे विश करते हुए कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं भेजीं. एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे शक्ति सर. वहीं एक ने लिखा- आपके जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं शक्ति सर.
फिलहाल श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार खास रोल में हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना ने भी कैमियो किया है.